विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2021

मध्य प्रदेश : चार पड़ोसी राज्यों से बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध 15 जून तक बढ़ा

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने-जाने वाली यात्री बस सेवाओं पर लगाए गए प्रतिबंध को 15 जून तक बढ़ा दिया है.

मध्य प्रदेश : चार पड़ोसी राज्यों से बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध 15 जून तक बढ़ा
मध्य प्रदेश से चार राज्यों की बस सेवा पर प्रतिबंध 15 जून तक बढ़ा. (फाइल फोटो)
भोपाल:

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने-जाने वाली यात्री बस सेवाओं पर लगाए गए प्रतिबंध को 15 जून तक बढ़ा दिया है.

प्रदेश के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने सोमवार को बताया कि इन राज्यों से बसों का आवागमन प्रतिबंधित करने का आदेश सोमवार को समाप्त होना था. सोमवार को जारी आदेश के तहत इस प्रतिबंध को अब 15 जून तक बढ़ाया गया है.

उन्होंने बताया कि बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध करने का आदेश अखिल भारतीय पर्यटक परमिट हासिल करने वाली बसों पर भी लागू होगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com