विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2022

मध्य प्रदेश : खालिस्तानी आतंकियों को हथियारों की आपूर्ति करने का आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में 22 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर खालिस्तानी (Khalistan) आंदोलन को हथियारों (Weapons) की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested)  किया गया है.

मध्य प्रदेश : खालिस्तानी आतंकियों को हथियारों की आपूर्ति करने का आरोपी गिरफ्तार
बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि जनवरी में संदिग्ध आसन सिंह के बारे में सूचना मिली थी.
भोपाल:

मध्यप्रदेश में 22 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर खालिस्तानी (Khalistan) आंदोलन को हथियारों (Weapons) की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested)  किया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां बताया कि बुरहानपुर पुलिस ने कुछ समय से फरार चल रहे आसन सिंह सिकलीगर को गिरफ्तार किया है. मंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ अन्य राज्यों की पुलिस भी उससे पूछताछ कर सकती है.''

बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि जनवरी में संदिग्ध आसन सिंह के बारे में सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि खरगोन जिले के भगवानपुरा कस्बे का रहने वाला आसन का खालिस्तानी आंदोलन से संबंध है. उन्होंने बताया कि बुरहानपुर जिले के शिकारपुर थाने में आसन सहित चार लोगों के खिलाफ 21 देशी पिस्टल बरामद होने के बाद शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.

उन्होंने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि आसन सिंह फरार चल रहा था जिसे 31 जुलाई को गिरफ्तार किया गया.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com