मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शिवनगर गरीब बस्ती में कांग्रेस के झंडे देखकर महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल (Mayor candidate Prahlad Patel) भड़क गए. प्रहलाद पटेल ने खुले आम लोगों को धमकी दी. उन्होंने कहा कि जिसने कांग्रेस के झंडे लगाए, उनकी लिस्ट बनाओ, फोटो खींचो और इनकी सारी सुविधाएं रुकवा दो. सोशल मीडिया पर वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. रतलाम मे नगर निकाय चुनाव पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. कांटे की टक्कर दिख रही है. शनिवार को ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने प्रहलाद पटेल के समर्थन में रोड शो ओर सभा को संबोधित किया.हालांकि शिवराज सिंह चौहान की सभा मे ज़्यादा भीड़ नही थी. लेकिन कोंग्रेस के मयंक जाट की सभा मे भारी भीड़ जुटी थी.
रतलाम के शिवनगर गरीब बस्ती में @INCMP के झंडे देखकर @BJP4India महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल भड़क गये कहा जिसने कांग्रेस के झंडे लगाए उनकी लिस्ट बनाओ और सारी सुविधाएं रुकवा दो ! नेताजी भूल गये पैसा जनता का ही है, उनकी पार्टी का नहीं, बाद में कह रहे हैं बहुत कुछ एडिट कर दिया pic.twitter.com/3nm2LRuDvW
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 10, 2022
मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (Madhya Pradesh Municipal Elections) को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं