विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2023

मध्‍य प्रदेश : चुनावी रैली के मंच पर कांग्रेस नेता ने प्रियंका गांधी को भेंट किया खाली गुलदस्ता 

चश्मदीदों ने बताया कि जब प्रियंका की नजर खाली गुलदस्ते पर पड़ी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कांग्रेस नेता से कहा कि इसमें फूल नहीं हैं. इस पर कांग्रेस नेता झेंप गए.

मध्‍य प्रदेश : चुनावी रैली के मंच पर कांग्रेस नेता ने प्रियंका गांधी को भेंट किया खाली गुलदस्ता 
प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधने के लिए ‘‘खाली गुलदस्ते’’ के जुमले का इस्तेमाल किया.
इंदौर:

इंदौर में चुनावी सभा के मंच पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के स्वागत के दौरान पार्टी के एक स्थानीय नेता ने उन्हें खाली गुलदस्ता भेंट कर दिया और यह देखकर खुद प्रियंका भी मुस्कुराए बिना न रह सकीं. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है. चश्मदीदों के मुताबिक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए इंदौर-5 विधानसभा क्षेत्र में पहुंचीं प्रियंका का जब मंच पर स्वागत किया जा रहा था, तब एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने उन्हें खाली गुलदस्ता भेंट कर दिया. इस गुलदस्ते में चंद पत्तियां ही थीं और इसके फूल कहीं गिर गए थे. 

चश्मदीदों ने बताया कि जब प्रियंका की नजर खाली गुलदस्ते पर पड़ी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कांग्रेस नेता से कहा कि इसमें फूल नहीं हैं. इस पर कांग्रेस नेता झेंप गए.

बाद में चुनावी सभा में अपने संबोधन के दौरान प्रियंका ने इस दिलचस्प वाकये का न केवल खुद जिक्र किया, बल्कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधने के लिए ‘‘खाली गुलदस्ते'' के जुमले का इस्तेमाल भी किया.

कांग्रेस महासचिव ने हंसते हुए कहा,‘‘अभी जब मैं मंच पर आई थी, तब आपने देखा होगा कि किसी व्यक्ति ने मुझे एक गुलदस्ता पकड़ाया. उस गुलदस्ते में फूल ही नहीं थे और वह खाली था. वे (भाजपा नेता) चुनाव आने पर धर्म, जाति और घोषणाओं का इसी तरह का गुलदस्ता बनाकर आपको (मतदाताओं) बार-बार दे रहे हैं.''

प्रियंका ने कहा,‘‘…लेकिन चुनाव के बाद आप जब यह गुलदस्ता देखते हैं, तो आपको पता चलता है कि इसमें फूल ही नहीं हैं और यह खाली और खोखला है.''

कांग्रेस महासचिव ने 'खाली गुलदस्ते' के जुमले के इस्तेमाल से जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा.

उन्होंने कहा,‘‘आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह बात काफी सुनी होगी कि वह खासतौर पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आगे बढ़ाना चाहते हैं. यह बात एक खाली गुलदस्ते की तरह है क्योंकि जब हम कहते हैं कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए, तो ये लोग (भाजपा) चुप रहते हैं.''

ये भी पढ़ें :

* चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी और असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा को जारी किया नोटिस
* भाजपा की राजस्थान इकाई ने प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ चुनाव आयुक्त से की शिकायत
* मैंने कभी किसी जीतने योग्य उम्मीदवार का विरोध नहीं किया : सचिन पायलट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com