विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2022

पंजाब में PM मोदी की रैली के पहले लुधियाना में बीजेपी प्रत्याशी सुच्चा राम लाढर पर हमला, अस्पताल में भर्ती

Ludhiana में यह हमला पंजाब के जालंधर शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के एक दिन पहले हुआ है. पीएम मोदी पंजाब में तीन चुनावी रैलियों को चार दिनों में संबोधित करने वाले हैं. 14 को जालंधर, 16 फरवरी को पठानकोट और 17 को फाजिल्का में रैली है. 

पंजाब में PM मोदी की रैली के पहले लुधियाना में बीजेपी प्रत्याशी सुच्चा राम लाढर पर हमला, अस्पताल में भर्ती
लुधियाना की गिल सीट से बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी पर हमला.
लुधियाना:

लुधियाना की गिल विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार सुच्चा राम लाढर (Ludhiana BJP Candidate) की गाड़ी पर रविवार रात को कातिलाना हमला हुआ. इस हमले में गाड़ी के शीशे टूट गए. उम्मीदवार लाढर भी बुरी तरह घायल हुए. उन्हें लुधियाना के सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया. पुलिस ने बताया कि उन्होंने बताया कि भाजपा प्रत्याशी पर हमला तब किया गया जब वह लुधियाना जिला स्थित अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव से चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे.

इलाके के एक पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए फोन पर बताया कि लाढर की कार पर कुछ लोगों ने ईंटों से हमला किया जिससे भाजपा प्रत्याशी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि लाढर को लुधियाना के सिविल अस्पतल ले जाया गया जहां पर उनकी हालत स्थिर है. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मामले की आगे की जांच चल रही है.'

यह हमला पंजाब के जालंधर शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के एक दिन पहले हुआ है. पीएम मोदी पंजाब में तीन चुनावी रैलियों को अगले चार दिनों में संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी की 14 को जालंधर, 16 फरवरी को पठानकोट और 17 को फाजिल्का में रैली है. 

बता दें कि 63 साल के लाढर रिटायर्ड अधिकारी हैं और पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में लुधियाना की गिल सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वह दिन में लुधियाना में आयोजित भाजपा की चुनावी रैली में शामिल हुए थे जिसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधित किया था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com