विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2016

कम आय वाली महिलाओं ने की महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की मांग

कम आय वाली महिलाओं ने की महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की मांग
नेशनल फोरम फॉर सिंगल वूमेन्स राइट्स ने महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की मांग की है (प्रतीकात्मक फोटो).)
नई दिल्ली: संसद के मौजूदा सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की मांग करते हुए विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं समेत कम आय वाली महिलाओं का एक समूह आज राष्ट्रीय राजधानी में एकत्र हुआ.

‘नेशनल फोरम फॉर सिंगल वूमेन्स राइट्स’ के बैनर तले 14 राज्यों की 130 से अधिक महिलाओं ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी एकल महिलाएं सम्मान के साथ जीवन जी सकें, भावी कार्रवाई की रणनीतियों पर चर्चा की. इस फोरम में विधवाएं, तलाकशुदा महिलाएं, वे महिलाएं जिनके पति लापता हैं और कुंवारी महिलाएं शामिल हैं.

इन महिलाओं का दावा है कि देश में विधवा, पति द्वारा छोड़ दी गईं, तलाकशुदा और कुंवारी महिलाओं की संख्या पांच करोड़ से अधिक है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद, महिला आरक्षण विधेयक, विधवा-तलाकशुदा, कम आय वाली महिलाएं, नेशनल फोरम फॉर सिंगल वूमेन्स राइट्स, मांग, Women Reservation Bill, Low Income Women, Divorced, Single Women, National Forum For Single Women's Rights
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com