विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2014

'लव जिहाद' के बारे में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली : मेनका गांधी

'लव जिहाद' के बारे में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली : मेनका गांधी
मैनका गांधी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बुधवार को कहा कि उनके मंत्रालय को कथित 'लव जिहाद' के संबंध में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन एक सांसद के रूप में उन्हें ऐसे कुछ मामलों से अवगत कराया गया है।

लव जिहाद के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर मेनका ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, '... हमारे पास मंत्रालय में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं है, इसलिए एक मंत्री के रूप में, मैं नहीं कह सकती कि हमें..।'

उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि एक सांसद के रूप में, मेरे संसदीय क्षेत्र में लोग आए हैं और मुझसे शिकायत की तथा करीब सात से आठ ऐसे मामले हैं जिन्हें हमने पुलिस को भेज दिया। इसलिए मैं दोनों को अलग-अलग कर रही हूं।'

एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए केन्द्रीय मंत्री ने अपने पहले के विवादित बयान पर स्पष्टीकरण देने का प्रयास किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अवैध पशु वध से कमायी जा रही राशि का उपयोग आतंकवादी गतिविधियों को मदद करने के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस की एक रिपोर्ट का हवाला दे रही थीं। उन्होंने यह भी कहा कि एक प्रमुख दैनिक ने उत्तर प्रदेश की वह रिपोर्ट अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित की थी।

हालिया उपचुनावों में पार्टी के प्रदर्शन, खासकर उत्तर प्रदेश के बारे में पूछे जाने पर मेनका ने कहा, 'वह काफी अफसोसनाक है, मैंने काफी मेहनत की थी। मैं यहां राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दे सकती क्योंकि मैं मंत्रालय तक सीमित हूं। लेकिन जहां तक मैं जानती हूं, मैंने वास्तव में कठिन परिश्रम किया..।'

यह पूछे जाने पर कि उपचुनावों के दौरान उनके पुत्र वरुण सहित स्टार प्रचारकों की अनुपस्थिति पर वह प्रतिक्रिया देना पसंद करेंगी, उन्होंने कहा, 'बिल्कुल नहीं' और उसके बाद कहा, '.. ठीक, अब हम उन्हें वापस लाने जा रहे हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, लव जिहाद, Love Jihad, Maneka Gandhi On Love Jihad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com