लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) में बीजेपी को हराने के मकसद से बने विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने जा रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक ट्वीट के जरिए विपक्षी गठबंधन पर तंज कसे हैं. बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तुलना हॉलीवुड के मशहूर साइंस फिक्शन फिल्म 'टर्मिनेटर' (Terminator) से की है. बीजेपी ने कहा- 'टर्मिनेटर हमेशा जीतता है. 2024 में मोदी वापस आने वाले हैं.'
बीजेपी ने ट्विटर (अब X)पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- "विपक्ष को यह लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 के लोकसभा चुनाव में हराया जा सकता है. लेकिन विपक्ष सपने देख रहा है, तो सपने देखते रहें, टर्मिनेटर हमेशा जीतता है. 2024 में भी मोदी ही वापस आने वाले हैं."
'2024 ! मैं वापस आऊंगा'
पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को दिखाते हुए मोदी को टर्मिनेटर बताया गया है. उनकी तरफ से यह दावा किया गया है, "2024 ! मैं वापस आऊंगा."
Opposition thinks PM Modi can be defeated. Dream on! The Terminator always wins. pic.twitter.com/IY3fYWMzbL
— BJP (@BJP4India) August 30, 2023
'जनता का हक विचौलिए खाते थें'
वहीं, एक दूसरे पोस्ट में बीजेपी ने कांग्रेस की पूर्व के शासन काल को मजबूर सरकार का नाम दिया. पोस्ट में लिखा था कि 'कांग्रेस सरकार के दौरान जनता का हक बिचौलिए खाया करते थे'. इस पोस्ट में मोदी सरकार के बारे में कहा गया कि वो बिना बिचौलिए सीधे जनता का हक उनतक पहुंचता है.
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के 26 दलों ने गठबंधन किया है. इस गठबंधन का नाम INDIA रखा गया है. विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी. दूसरी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई. अब तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है.
मुंबई में विपक्षी गठबंधन की मीटिंग से पहले बीजेपी के गठबंधन वाली महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की सभी 48 लोकसभा सीटों के लिए दो दिवसीय समीक्षा बैठक की भी घोषणा की है.
ये भी पढ़ें:-
PM मोदी के साथ फोन पर बातचीत में पुतिन बोले- दिल्ली में G-20 की बैठक में आएंगे रूसी विदेश मंत्री
Decoding G-20: भारत 25 साल में कैसे बनेगा विकसित देश? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया एक्शन प्लान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं