विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2024

कोई घोड़े पर, तो BJP सांसद छुटकू साइकिल से ही आ गए, वोटिंग की 5 दिलचस्प तस्वीरें देखिए

19 अप्रैल से शुरू हुए लोकसभा चुनाव (LokSabha Elections 2024) आज शाम 6 बजे समाप्त हो जाएंगे. वोटर्स इस दौरान बड़ी संख्या में लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बन रहे हैं. मैदानी इलाके हों या पहाड़ी, वोटर्स का जोश कहीं भी कम नहीं हैं.

कोई  घोड़े पर, तो BJP सांसद छुटकू साइकिल से ही आ गए, वोटिंग की 5 दिलचस्प तस्वीरें देखिए
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान.
नई दिल्ली:

देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर आज सातवें और आखिरी चरण (LokSabha Elections 2024) का मतदान हो रहा है. आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8,  पंजाब की सभी 13, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9 झारखंड की 3,और ओडिशा की 6 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर लोग भागीदारी निभा रहे हैं. चुनाव की बहुत ही दिलचस्प तस्वीरें सामने आई हैं. कहीं कोई घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंच रहा है तो कोई बच्चों की साइकिल पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचा है. ये तस्वीरें लोगों का ध्यान अपनी तरफ खूब खींच रही हैं. 

 

उत्तर प्रदेश में 13 सीटों पर आज वोटिंग  हो रही है. कुशीनगर में एक मतदाता घोड़े पर सवार होकर जब वोट डालने पहुंचा तो हर कोई उसे देखता रह गया. घोड़े ने गले में फूलों की माला पहनी हुई थी. वोटर भी शानदार अंदाज में जब घोड़े पर सवार मतदान केंद्र पहुंचा तो आकर्षण का केंद्र बन गया. 

कुशीनगर में घोड़े पर सवार मतदाता.

कुशीनगर में घोड़े पर सवार मतदाता. (PTI)

बिहार के पटना से भी चुनाव की शानदार तस्वीर सामने आई है. पटना जिले के दानापुर में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के दौरान कुछ लोग  घोड़ों पर सवार लोग मतदान करने पहुंचे. जैसे ही वह पोलिंग बूथ पहुंचे, लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गए. घोड़े पर सवार वोटर्स ने अपना पहचान पत्र दिखाया. 

पटना में घोड़े से पोलिंग बूथ पहुंचे वोटर्स.

पटना में घोड़े से पोलिंग बूथ पहुंचे वोटर्स.(PTI)

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान ओडिशा के बालासोर जिले में बीजेपी नेता प्रताप चंद्र सारंगी छोटी की साइकिल से अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे. जैसे ही वह मतदान केंद्र पहुंचे, उनको देखने वालों का तांता लग गया. मंत्री को अनोखे अंदाज में देखने के लिए आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं वोट डालने के बाद उन्होंने नीली स्याही लगी अपनी उंगली दिखाई.

बच्चे की साइकिल से वोट डालने पहुंचे मंत्री प्रताप सारंगी.

 साइकिल से वोट डालने पहुंचे मंत्री प्रताप सारंगी. (PTI)

पश्चिम बंगाल से भी लोकतंत्र की ताकत दर्शाने वाली एक बहुत ही शानदार तस्वीर सामने आई है. मिशनरीज ऑफ चैरिटी की नन सातवें चरण में वोट डालने के लिए कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं. इस दौरान कतार में सिर्फ नन ही दिखाई दे रही थीं.

पोलिंग बूथ पर ननों की लंबी लाइन.

पोलिंग बूथ पर ननों की लंबी लाइन.(ANI)

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान करने पहुंच रही हैं. जाति-धर्म से ऊपर उठकर लोग लोकतंत्र के महापर्व को सेलिब्रेट कर रहे हैं. लोकतंत्र की यह तस्वीर बहुत कुछ बयां कर रही है.  

वाराणसी में महिला वोटर्स की भीड़.

वाराणसी में महिला वोटर्स की भीड़. (PTI)

19 अप्रैल से शुरू हुए लोकसभा चुनाव आज शाम 6 बजे समाप्त हो जाएंगे. वोटर्स इस दौरान बड़ी संख्या में लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बन रहे हैं. मैदानी इलाके हों या पहाड़ी, वोटर्स का जोश कहीं भी कम नहीं हैं. भारत के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र, हिमाचल प्रदेश का टशीगंग, जो कि 4,650 

ये भी पढ़ें- विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर वोटिंग करने पहुंचे लोग, 15,256 फुट की ऊंचाई पर है स्थित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com