रामलीला मैदान में उपस्थित जनसमूह को अन्ना हजारे के दल के सदस्य लगातार अपने जन लोकपाल विधेयक से जुड़े मुद्दों की जानकारी दे रहे हैं।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                New Delhi: 
                                        रामलीला मैदान में उपस्थित जनसमूह को अन्ना हजारे के दल के सदस्य लगातार अपने जन लोकपाल विधेयक से जुड़े मुद्दों की जानकारी दे रहे हैं। दल की सदस्य किरण बेदी ने एक बार फिर मंच से मांग की कि भ्रष्टाचार के मुद्दों की शिकायत के लिए 101 फोन नंबर आवंटित किया जाए। उन्होंने सीबीआई को सरकार से मुक्त करने की अपनी मांग को भी दोहराया।   किरण ने कड़े स्वर में कहा, सांसदों को अपने भत्ते बढ़ाने होते हैं तो संसद में पांच मिनट के भीतर करा लेते हैं तो जनलोकपाल विधेयक को सरकार 30 अगस्त तक पारित क्यों नहीं करा सकती? उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने बयान दिया है कि सरकार भी मजबूत लोकपाल चाहती है तो हम उन्हें बताना चाहते हैं कि उनका विधेयक बहुत कमजोर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सीबीआई को सरकार के अधीन रखने की बात क्यों कर रहे हैं, क्या वह पुराने मामलों से डर रहे हैं।   किरण बेदी ने अपने विधेयक के महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनता को संबोधित किया और जनता से भी कहलवाया कि सभी लोग उनकी बात समझ रहे हैं। दल के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने भी जन लोकपाल विधेयक और सरकार के विधेयक के बीच महत्वपूर्ण अंतर बताए और कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए कठोर जन लोकपाल विधेयक जरूरी है। इस बीच मंच पर श्री श्री रविशंकर भी हजारे से मिलने पहुंचे ।  हजारे के समर्थन में वरिष्ठ साहित्यकार मैत्रैयी पुष्पा भी मंच पर पहुंची। सिख समाज की ओर से हजारे को सरोपा भेंट किया गया।                                                                                
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        जनलोकपाल, जनता, हजारे पक्ष, जानकारी