विज्ञापन
20 days ago

यूपी की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. ये फैसला पूर्वी पाकिस्तान से आए लोगों से जुड़ा है. सरकार ने अब इन्हें पट्टा देने का फैसला किया है. सरकारी जमीन को आम बोलचाल में पट्टा कहा जाता है. सालों पहले पाकिस्तान से करीब दस हज़ार बंगाली परिवार यूपी आए थे. ये राज्य के अलग-अलग इलाकों में बसे हैं.

देश के बंटवारे के बाद 1960 से 1975 के बीच पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए लोगों को पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बिजनौर और रामपुर जिलों में बसाया गया था. शुरूआत में इन्हें ट्रांजिट कैंपों के ज़रिए विभिन्न गांवों में बसाया गया. फिर भूमि आवंटन भी किया गया, लेकिन कानूनी उलझनों के चलते इन्हें अब तक जमीन का मालिकाना हक नहीं मिला है. अब सरकार की कोशिश इन्हें क़ानूनी अधिकार देने की है.

बिहार SIR मामले में चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन मामले में चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है और SIR को लेकर विपक्षी पार्टियों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. ईसी ने SIR प्रक्रिया का बचाव करते हुए कहा कि मतदाताओं को SIR प्रक्रिया से कोई समस्या नहीं है. यह प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. SIR कानून के अनुसार है. आयोग ने कहा कि मतदाता सूची से फर्जी मतदाताओं को हटाना उसकी जिम्मेदारी है. वह अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभा रहा है.

चुनाव आयोग ने एडीआर, कांग्रेस, राजद और अन्य राजनीतिक दलों द्वारा दायर याचिका में लगाए गए आरोपों का भी खंडन किया. वहीं SIR को लेकर मीडिया के एक वर्ग में चल रही भ्रामक खबरों पर भी सवाल उठाए. सुनवाई 28 जुलाई को होनी है.

मुंबई ट्रेन बम विस्फोट मामला: अमरावती जेल से 4 आरोपी रिहा

मुंबई ट्रेन बम विस्फोट मामले में अमरावती जेल से 4 आरोपी रिहा

11 में से 4 आरोपी महाराष्ट्र के अमरावती सेंट्रल जेल में अपनी सज़ा काट रहे थे

आज अदालत के फैसले के बाद आरोपियों को रिहा कर दिया गया

चार कैदियों, तनवीर अहमद मोहम्मद इब्राहिम अंसारी, महाद मजीद महाद शफी, सुहिल मोहम्मद शेख, जमीर अहमद लतीफुर रहमान शेख, को अमरावती सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया

ये आरोपी पिछले 19 सालों से अपनी सज़ा काट रहे थे

पीएम मोदी, राहुल गांधी और रजनीकांत ने ली स्टालिन के स्वास्थ्य की जानकारी- तमिलनाडु सरकार

प्रधानमंत्री मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सुपरस्टार रजनीकांत समेत कई लोगों ने एम.के. स्टालिन से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली: तमिलनाडु सरकार

सुबह की सैर के दौरान चक्कर आने के बाद एम.के. स्टालिन को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सावन में पटना में एनडीए विधायकों की बैठक में परोसा गया मटन

आज सावन की सोमवारी थी और पटना में एनडीए विधायकों की बैठक बुलाई गई थी 

बैठक के बाद विधायकों को भोजन में मटन परोसा गया

दरअसल आज से बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र शुरू हुआ है 

विधानमंडल सत्र को लेकर एनडीए यानी बीजेपी और जदयू के विधायकों की साझा बैठक बुलाई गई थी

बैठक के बाद विधायकों के भोजन की व्यवस्था थी

इसमें कई तरह के व्यंजन थे 

लेकिन एक आइटम खास था विधायकों के लिए मटन रोगन जोश का भी इंतजाम था 

सूत्रों ने बताया कि विधायकों के लिए खाना का ठेका लेने वाली कैटरिंग एजेंसी को मटन का इंतजाम करने का आर्डर दिया गया था

डोंबिवली इलाके के 209 घरों को रेलवे का नोटिस

मुंबई के करीब, ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में रेलवे प्रशासन ने 209 घरों को नोटिस जारी किया

डोंबिवली में गणेशनगर भगवान कटेनगर में रेलवे प्रशासन ने 209 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस दिया है

9 दिसंबर को निवासियों को रेलवे की ज़मीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए पहला नोटिस जारी हुआ था 

निवासियों ने दुख जताते हुए कहा, "हमने अपनी ज़िंदगी की पूंजी लगाकर घर खरीदा, हमारे साथ धोखा हुआ है, हमने अतिक्रमण नहीं किया है."

आगरा धर्मांतरण रैकेट मामला: दिल्ली के मुस्तफाबाद में छापेमारी की

आगरा धर्मांतरण रैकेट मामला

आगरा पुलिस ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में छापेमारी की

रेड के दौरान एक हिन्दू लड़की बरामद हुई

हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करवा दिया गया था

आगरा पुलिस ने अब्दुल रहमान के घर रेड की और अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है

घर में तलाशी के दौरान पुलिस को एक हिंदू लड़की बरामद हुई जिसे सोशल मीडिया के जरिए जुनैद नाम के एक लड़के ने अपने जाल में फंसाया था 

अब्दुल रहमान ने दिल्ली में ही हिन्दू लड़की का धर्म परिवर्तन करवाया था और यहीं जुनैद नाम के लड़के से शादी करवाई थी

जुनैद पहले से शादीशुदा था

पुलिस ने अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है, उसके बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है साथ ही बरामद हिन्दू लड़की जिसे इस्लाम कबूल करवाया गया था उसे साथ लेकर गई

पूर्णिया के बरहरा बाजार में मामूली विवाद में एसिड अटैक, एक महिला समेत पांच लोग झुलसे

पूर्णिया के बडहरा कोठी थाना के बरहरा बाजार में मामूली विवाद में एसिड अटैक कर दिया गया. तेजाब से एक महिला समेत पांच लोग झुलस गए. घायल तीन युवक का इलाज जीएमसीएच पूर्णिया में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही बड़हरा थाना अध्यक्ष संजय कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि तेजाब से हमला करने के आरोप में निलेश के पिता सिपिन दास ने बड़हरा थाना में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है. जिसमें मुख्य आरोपी राजीव स्वर्णकार, पंचानंद स्वर्णकार और कुंदन स्वर्णकार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी शक्ति स्वर्णकार अभी फरार है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे- एनडीटीवी से बिहार के डीजीपी

चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे- एनडीटीवी से बिहार के डीजीपी

बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने चंदन मिश्रा गोलीबारी मामले पर एनडीटीवी से विशेष बातचीत की.

बिहार के डीजीपी ने कहा कि हमने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.

हमने मामले का पता लगा लिया है, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और टीम और ऑपरेशन जारी है.

हम जल्द ही चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.

एमएनएस ने नवी मुंबई स्थित भाजपा विधायक के कार्यालय पर लगे गुजराती डिस्प्ले बोर्ड को जबरन हटवाया

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नवी मुंबई के सीवुड्स इलाके में गुजरात के रापर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्रसिंह बहादुरसिंह जडेजा के जनसंपर्क कार्यालय के बाहर लगे गुजराती डिस्प्ले बोर्ड को हटवा दिया.

पिछले हफ्ते ही पार्टी ने बोर्ड हटाने की चेतावनी दी थी. मनसे कार्यकर्ताओं ने एनआरआई सागरी पुलिस स्टेशन तक एक विरोध मार्च निकाला था, गुजराती बोर्ड को तुरंत हटाकर उसकी जगह मराठी बोर्ड लगाने की मांग की थी. आज सुबह मनसे नेता और समर्थक भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भाजपा विधायक के कार्यालय में ही मौजूद कार्यकर्ताओं ने ख़ुद गुजराती में लगे बोर्ड को उतार दिया.

2006 ट्रेन बम धमाका मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी सरकार

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला

2006 ट्रेन बम धमाके में आरोपी को निर्दोष छोड़ने के बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया ऐलान

ईडी ने सीएमजे यूनिवर्सिटी के चांसलर चंद्र मोहन झा की 20.28 करोड़ की संपत्ति अटैच की

प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएमजे यूनिवर्सिटी के चांसलर चंद्र मोहन झा और उनके परिवार की 20.28 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच कर दी हैं. ईडी की शिलॉन्ग सब-जो़नल ऑफिस ने 3 जुलाई 2025 को ये प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर जारी किया था. ईडी के मुताबिक, जिन संपत्तियों को अटैच किया गया है, उनमें दिल्ली में 4 महंगी प्रॉपर्टी शामिल हैं जिनकी कीमत करीब 19.28 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 1 करोड़ रुपये की बैंक बैलेंस भी जब्त की गई है. ये सारी कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून  के तहत की गई है.

पटना के दुल्हिनबाजार में युवक की गोली मारकर हत्या

पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के सदावह गांव में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान आदित्य कुमार के रूप में हुई है. मृतक के पिता ने बताया कि मेरे पुत्र की हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और पटना FSL की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. घटना की पुष्टि करते हुए पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने अपराधी की पहचान कर ली है, जल्द वो पुलिस की गिरफ्त में होगा.

विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने छांगुर धर्मांतरण मामले में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया

छांगुर गैंग से पीड़ित लोगों की घर वापसी कराने वाले विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने धर्मांतरण करने वालों या धर्मांतरण कराने वालों से पीड़ितों को मदद की एक पहल की है. इस पहल के तहत गोपाल राय ने अपने दफ्तर में एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है. दो डेस्क पर 9 हेल्पलाइन नंबर जारी कर उन्होंने दावा किया है कि पूरे देश से कहीं से भी कोई पीड़ित अगर शिकायत करता है तो उनके संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ऐसे लोगों की मदद करेंगे. उन्होंने दावा किया कि ऐसे बहुत से पीड़ित हैं जो छांगुर का मामला सामने आने के बाद उनके पास कॉल करके मदद मांग रहे हैं. ऐसे में इस हेल्पलाइन नंबर के ज़रिए एक डेटा बैंक भी तैयार किया जाएगा. विश्व हिंदू रक्षा परिषद के लोग ख़ुद भी मदद करेंगे और पुलिस को संबंधित सूचना देकर उनसे पीड़ितों को मदद दिलाने का काम करेंगे.

बिहार में 7.16 करोड़ गणना फॉर्म जमा हुए

बिहार में आज तक 7.16 करोड़ गणना फॉर्म जमा हो चुके हैं

43 लाख मतदाता अपने पते पर नहीं मिले

29 लाख मतदाताओं ने अभी तक गणना फॉर्म जमा नहीं किए हैं

हिमाचल प्रदेश में 22 और 23 जुलाई को भीषण बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में 22 और 23 जुलाई को भीषण बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है. बारिश और भूस्खलन के कारण प्रदेश में 3 नेशनल हाइवे सहित 400 सड़कें बंद हो चुकी हैं और हवाई सेवाएं भी बाधित हो रही हैं. प्रशासन ने सभी नागरिकों से सावधानी बरतने और अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.

मोहम्मद शरीफुल की जमानत पर मुंबई सत्र न्यायालय में सुनवाई स्थगित

मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की जमानत पर आज मुंबई सत्र न्यायालय में सुनवाई स्थगित कर दी गई है.

अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी.

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की कहानी काल्पनिक है.

आरोपी शरीफुल ने जमानत की मांग करते हुए अपनी अर्जी में दावा किया है.

शरीफुल, अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसकर उन्हें चाकू मारने के आरोप में गिरफ्तार है.

जानकारी है कि पुलिस अगली सुनवाई में आरोपी की जमानत पर अपना जवाब दाखिल करेगी.

शरीफुल फिलहाल आर्थर रोड सेंट्रल जेल में बंद है.

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री श्री वी.एस. अच्युतानंदन के निधन पर पीएम मोदी ने संवेदना जताई

बांग्लादेश के ढाका में हुए हवाई दुर्घटना में जान-माल की हानि को लेकर पीएम मोदी ने संवेदनाएं व्यक्त की.

ऋषिकेश के नरेंद्र नगर के पास कुंजापुरी रोड पर एक कावड़िया खाई में कूदा

हरियाणा से कांवड़ यात्रा पर ऋषिकेश आया एक कावड़िया अचानक नरेंद्र नगर के पास कुंजापुरी रोड पर खाई में कूद गया. जिसकी सूचना उसके साथियों ने पुलिस को दी. सूचना पर SDRF ने मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान शुरू किया और चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद हरियाणा से आया दीपक शर्मा को खाई से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला. थाना नरेंद्र नगर में कावड़िए से पूछताछ चल रही है.

सीएम योगी से मिले BJP के पूर्व सांसद ब्रज भूषण सिंह

BJP के पूर्व सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह की आज यूपी के सीएम योगी से मुलाकात हुई. मुलाकात करीब घंटे भर तक चली. करीब 31 महीने बाद दोनों नेताओं की मीटिंग हुई. यूपी की राजनीति में दोनों एक दूसरे के विरोधी माने जाते हैं. ब्रज भूषण शरण सिंह कई बार योगी को खिलाफ बयान दे चुके हैं. योगी के सीएम बनने से पहले दोनों के बहुत अच्छे रिश्ते थे. ब्रज भूषण के एक बेटे सांसद हैं और दूसरे विधायक. उनके दोनों बेटे सीएम योगी से आम तौर पर हर महीने मिलते रहते हैं.

उत्तराखंड में बारिश से बिगाड़े हालात

उत्तराखंड में लगातार हुई बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. भारी बारिश के चलते मलबा और भूस्खलन के कारण प्रदेश में 120 से ज्यादा सड़कें बंद हो गयी है, तो निचले क्षेत्रों में कई जगह जलभराव जैसे हालात बन गए. कालसी मोटर मार्ग हो या मसूरी टिहरी मार्ग, पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं. भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ है, तो बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर कंचन गंगा नाले में ज्यादा पानी आने से टूव्हीलर और वाहन फंस गए थे. देहरादून की आसान नदी का जलस्तर रिहायशी इलाकों में पहुंच गया, जहां लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू किया. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले 48 घंटों तक बारिश के आसार हैं.

छांगुर धर्मांतरण मामला- ईडी की टीम लखनऊ कोर्ट में कस्टडी को लेकर दाखिल करेगी अर्जी

सूत्रों के हवाले से खबर

ईडी की टीम कल लखनऊ की कोर्ट में एक अहम अर्जी दाखिल करने जा रही है

ईडी टीम जमालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके करीबी नवीन रोहरा को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की मांग करेगी

दरअसल, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी

जांच के दौरान ईडी ने 15 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी भी की थी

अब तक की जांच में ईडी को करीब 60 करोड़ रुपये की अवैध फंडिंग का पता चला 

इसके साथ ही छांगुर और उसके करीबियों की कई प्रॉपर्टियों की जानकारी भी ईडी को मिली है

ईडी अब इन दोनों को रिमांड पर लेकर ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि इतनी बड़ी रकम कहां-कहां से आई

और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं

पूरी मनी ट्रेल क्या है

इंडिया गठबंधन के सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

अखिलेश यादव समेत इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

26 लाख की अवैध विदेशी सिगरेट बरामद, 4 गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की एआरएससी यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई में करीब 1.88 लाख अवैध विदेशी सिगरेट जब्त की हैं. ये सिगरेट बिना किसी सरकारी चेतावनी के पैक थीं, जो भारत में बिक्री के लिए प्रतिबंधित हैं. कुल 9420 पैकेट जब्त किए गए हैं, जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹25.76 लाख है.

क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से दिल्ली में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित सिगरेट की तस्करी की जा रही है. इस इनपुट के बाद टीम ने नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर एक महिंद्रा स्कॉर्पियो एन SUV को रोका. गाड़ी से दो पुरुष और दो महिलाएं पकड़े गए. गाड़ी की जांच करने पर उसमें भारी मात्रा में विदेशी ब्रांड की प्रतिबंधित सिगरेट मिली.

मुखीम और समीर दोनों उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत इलाके के रहने वाले हैं. ये लोग फिलहाल बेरोज़गार हैं. दो महिलाएं एक दिल्ली में माता-पिता के साथ रह रही है और पति से अलग हो चुकी है, जबकि दूसरी लखनऊ की रहने वाली और अविवाहित है. दोनों की पहचान गुरुग्राम में काम के दौरान हुई थी.

खुलासा हुआ कि तस्करों ने पुलिस को धोखा देने के लिए इन दोनों महिलाओं को साथ रखा ताकि वे परिवार लगें और पुलिस को शक न हो. दोनों महिलाओं को ₹4000-₹4000 देकर हायर किया गया था.

पिछले दो सालों में तेल कंपनियों द्वारा अर्जित मुनाफा

राज्यसभा में पेट्रोलियम राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने बीजेपी सांसद भीम सिंह को दिया लिखित जवाब 

2022-23 के मुक़ाबले 2023-24 में ऑयल इंडिया लिमिटेड ( OIL ) को छोड़कर सभी कंपनियों के मुनाफे में बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुनाफे में क़रीब 5 गुणा बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई है

घाटे से मुनाफे में आने वाली इकलौती कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम रही

ONGC 

2022 - 23 : 40097 cr

2023 - 24 : 40526 cr

Indian Oil corporation 

2022-23 : 8042 cr

2023-24 : 39619

BPCL 

2022-23 : 1870 cr

2023-24 : 26673

HPCL 

2022-23 : - 8974 cr

2023-24 : 14694 cr

GAIL 

2022-23 : 5302 cr

2023-24 : 8836 cr

OIL

2022:23 : 6810 cr

2023-24 : 5552 cr

ठाणे क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, दवा विक्रेता से 1 किलो 209 ग्राम एमडी ड्रग्स ज़ब्त

- ठाणे क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

- एक दवा विक्रेता फार्मासिस्ट निकला बड़ा ड्रग तस्कर

- 1 किलो 209 ग्राम मात्रा में एमडी ड्रग्स ज़ब्त

- इस एमडी का बाज़ार मूल्य 1 करोड़ 69 लाख रुपये है

- एक फार्मासिस्ट से भारी मात्रा में एमडी ड्रग्स ज़ब्त

- 55 वर्षीय मोहनलाल जोशी उर्फ शर्मा को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया

- आरोपी पालघर ज़िले के वाडा तालुका के कुदुस का रहने वाला है

- पुलिस को शक है कि इसके पीछे एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का हाथ हो सकता है और आरोपी कुछ बड़े ड्रग तस्करों के ज़रिए बड़ी दवा कंपनियों के संपर्क में था.

- अंदेशा है कि ड्रग्स की तस्करी गुजरात सीमा से पालघर में की गई थी

वृन्दावन में श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची एक और याचिका

- ये याचिका वृन्दावन के दुकानदारों व  निवासियों ने दाखिल की है

- ⁠याचिकाकर्ताओं के वकील डॉ. एपी सिंह के मुताबिक इस अर्जी में नागरिकों के संवैधानिक और धार्मिक प्रश्न उठाए हैं

- सिंह के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के अनुपालन में जो कार्रवाई की जा रही है, उससे वृंदावन की प्राचीन कुंज गलियों को ध्वस्त कर वहां 17:49 21-07-2025 पीढ़ियों से रह रहे ब्रजवासियों को जबरन बेघर किया जा रहा है

- इस मनमानी निर्माण प्रक्रिया से संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 के तहत नागरिकों को प्राप्त धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार और धार्मिक संस्थाओं के प्रशासन के अधिकार का हनन हो रहा है

- सुप्रीम कोर्ट से समय-समय पर दिए गए अनिवार्य धार्मिक प्रथा सिद्धांत के अनुसार, यदि कोई परंपरा किसी धर्म की अनिवार्य धार्मिक प्रथा का हिस्सा है, तो उसे छेड़ना संविधान विरोधी गंभीर कृत्य माना जाएगा

- ⁠याचिकाकर्ता राकेश कुमार अग्रवाल ने कहा है कि इतिहास साक्षी है कि इन गलियों ने मुग़ल काल में भी मंदिर की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखा था

राज्य सभा में भी जस्टिस वर्मा को हटाने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा

राज्य सभा में भी जस्टिस वर्मा को हटाने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा

सरकार करवा रही है प्रस्ताव पर दस्तखत 

सभी राज्य सभा सांसदों को बुलाया गया है

एक-एक कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कमरे में जाकर दस्तखत कर रहे हैं सांसद 

सट्टेबाज़ी ऐप घोटाले में ईडी ने टॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज को भेजे समन

टॉलीवुड की बड़ी हस्तियों पर ईडी का शिकंजा

सट्टेबाज़ी ऐप घोटाले में ईडी ने भेजे कई सेलिब्रिटीज को समन

हाल ही में ईडी ने विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मांचू लक्ष्मी, प्रकाश राज, न‍िध‍ि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला और श्रीमुखी समेत 29 सेलिब्रिटीज़ पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था

साइबराबाद पुलिस की FIR के आधार पर ईडी की कार्रवाई

करोड़ों के ऑनलाइन सट्टेबाज़ी मामले की जांच तेज

दग्गुबाती 23 जुलाई

प्रकाश राज 30 जुलाई को

देवरकोंडा 6 अगस्त

लक्ष्मी मांचू को 13 अगस्त को पेश होने का आदेश

दिल्ली विधानसभा का सत्र अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा.

यूपी और केंद्र सरकार कावड़ियों को व्यवस्था दे पाने में रही नाकाम- अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र की 11 साल की और यूपी की 9 साल की सरकार के 20 बजट कितने लाख करोड़ के रहे होंगे सोचो. ये लोग श्रद्धालुओं को और कावड़ियों को व्यवस्था नहीं दे पा रहे हैं और उसी नाकामी को छिपाने के लिए दूसरे दलों पर आरोप लगा रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के सांसदों से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने की राज्य का मुद्दा उठाने की अपील

हिमाचल प्रदेश के सांसदों से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु की अपील

राज्य में आई प्राकृतिक आपदा का मुद्दा संसद में उठाएं

हिमाचल प्रदेश में मानसून में बादल फटने, बाढ़ और फ़्लश फ्लड से अब तक 125 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि राज्य में मानसून में बादल फटने, बाढ़ और फ़्लश फ्लड से अब तक 125 लोगों की मौत, 34 लोग लापता, 1200 करोड़ का नुकसान, 2 नेशनल हाईवे सहित 470 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में मानसून में अब तक 1385 कच्चे-पक्के घर क्षतिग्रस्त हुए. प्रदेश में इस मानसून सीजन में 20 जून से 20 जुलाई तक 125 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.  215 लोग घायल हुए हैं. 34 लोग अभी भी लापता हैं. इस दौरान 55 लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई है. बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़ से अब तक 1385 कच्चे-पक्के घरों, दुकानों को क्षति हुई है. 952 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. 1296 पालतु पशुओं की मौत हुई है. नुकसान का कुल आंकड़ा 1200 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा

जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा

- 145 लोकसभा सदस्यों ने जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए 

- संविधान के आर्टिकल 124, Article 217 and 218 के तहत Congress, TDP, JDU, JDS, Jansena party, AGP, SS (Shinde), LJSP, SKP, CPM आदि दलों के सांसदों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

- Sh. Anurag Singh Thakur, Sh. Ravi Shankar Prasad, Sh. Rahul Gandhi, Sh. Rajiv Pratap Rudy, Sh. PP Chaudhary, Smt. Supriya Sule, Sh. K C Venugopal आदि ने हस्ताक्षर किए

- जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर 15 March 2025 को 500 रुपये के जले अधजले नोट मिलने का आरोप

- संसद अब करेगी इन आरोपों की जांच

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा होगी

Operation सिंदूर पर लोकसभा में अगले सप्ताह 16 घंटे चर्चा

मणिपुर पर 2 घंटे चर्चा इसी सप्ताह

Income Tax bill  पर 12 घंटे इसी सप्ताह चर्चा

स्पोर्ट्स बिल पर इसी सप्ताह चर्चा 

लोक सभा BAC में फैसला

शुभांशु शुक्ला की सकुशल वापसी पर भी लोकसभा में चर्चा होगी

आयकर विधेयक पर चर्चा के लिए 12 घंटे का समय निर्धारित किया गया है

शिवसेना ठाकरे गुट की ऑनलाइन गैंबलिंग गेम ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग

शिवसेना ठाकरे गुट ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र भेज ऑनलाइन रमी, पोकर और इसी तरह के गैंबलिंग गेम ऐप्स पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग रखी है

आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, असम, ओडिशा, सिक्किम जैसे राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी इन ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग

ऐसे गेम्स का विज्ञापन करने वाले मशहूर हस्तियों और सोशल मीडिया इंफ़्लुएंसर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग रखी

कृषि मंत्री द्वारा रमी खेलते पाये जाने के बाद ठाकरे गुट ने ऐसे ऐप्स पर सख्ती की मांग रखी है

ऑपरेशन सिंदूर पर अगले हफ़्ते बहस

बीएसी बैठक अपडेट

भारतीय डाक विधेयक - लोकसभा में 3 घंटे चर्चा

आयकर विधेयक - लोकसभा में 12 घंटे चर्चा

राष्ट्रीय खेल विधेयक - 8 घंटे

मणिपुर बजट - 2 घंटे

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे चर्चा, सहमति

टीडीपी ने आपातकाल के 50 सालों पर चर्चा की मांग की

श्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा का आग्रह किया

संसद भवन में पीएम मोदी के साथ बड़ी बैठक, सभी वरिष्ठ मंत्री मौजूद

संसद भवन में पीएम मोदी के साथ बड़ी बैठक

वरिष्ठ मंत्री बैठक में मौजूद 

अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण 

एस जयशंकर, अश्विनी वैष्णव, मनोहर लाल खट्टर, किरेन रिजीजू , अर्जुन मेघवाल भी मौजूद

संसद सत्र को लेकर चर्चा और फैसला

संसद भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कमरे में बैठक

तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 3 लोगों की मौत

तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट

हादसे में 3 लोगों की मौत

3 अन्य लोग घायल

घटना के कारण की जांच की जा रही है

लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक स्थगित


राज्यसभा की कार्यवाही 22 जुलाई को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

कर्नाटक में बस पुल से गिरी, एक की मौत

कर्नाटक में एक निजी बस अनियंत्रित होकर पुल से नहर में गिरी

इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए

मंगलुरु जा रही बस अगासुर गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गई

कर्नाटक के कलबुर्गी में सोलापुर एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग

कर्नाटक के कलबुर्गी ज़िले के शाहाबाद तालुका स्थित मार्तुर रेलवे स्टेशन के पास हसन-सोलापुर एक्सप्रेस ट्रेन में धुआं उठने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. पॉइंटमैन ने देखा और ट्रेन रोकने के लिए लाल सिग्नल दिखाया, जिससे ट्रेन में आग लगने की घटना टल गई. धुआं इंजन से चौथे डिब्बे से उठा, एलएस-5 के पहियों के पास ब्रेक बाइंडिंग के कारण ये धुआं उठना बताया जा रहा है. रेलवे कर्मियों ने तुरंत इस पर कार्रवाई की और हालात पर काबू पाने के बाद यात्रा जारी रखी.

आठ अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी में पुनौरा धाम में करेंगे भूमि पूजन और शिलान्यास

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सात और आठ अगस्त को बिहार का दौरा करेंगे. बिहार के सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) में माता सीता के भव्य मंदिर का निर्माण होगा. 13 मार्च 2025 को अहमदाबाद में आयोजित “शाश्वत मिथिला महोत्सव 2025” में अमित शाह ने घोषणा की थी कि राम मंदिर बन चुका है, अब समय है… सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर का निर्माण” का..

तेजस्वी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर बहस की मांग की, सरकार को दी चेतावनी

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के विरोध में विपक्ष मोर्चा खोल चुका है. बिहार विधानमंडल के सोमवार से शुरू मानसून सत्र के पहले दिन मतदाता परीक्षण को लेकर विपक्ष के प्रदर्शन से साफ है कि यह सत्र हंगामेदार होगा और एसआईआर मुख्य मुद्दा होगा. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मतदाता पुनरीक्षण पर बहस कराने की मांग की है. तेजस्वी यादव ने विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अभी महागठबंधन के विधायक दलों की अहम बैठक हुई, जिसमें बड़ा फैसला लिया गया.

तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा कि हम सभी की विधानसभा अध्यक्ष से मांग है कि मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विधानसभा में चर्चा कराई जाए. लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर बिहार विधानसभा है. बिहार लोकतंत्र की जननी है. अगर यहीं से लोकतंत्र समाप्त करने की कोशिश की जाएगी, तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। संसद से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे। हम लोग गरीबों की लड़ाई लड़ेंगे.

जाना था अंबाला पहुंचा लखनऊ, दारू पीकर ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ किया हंगामा

छत्तीसगढ़ निवासी संतोष हिमाचल जाने के लिए ट्रेन सेअम्बाला पहुंचे , जहां से उसे दूसरी ट्रेन पकड़ कर हिमाचल जाना था. अम्बाला स्टेशन से गलत ट्रेन में बैठ जाने की वजह से संतोष लखनऊ आ पहुंचा. लखनऊ स्टेशन से उतरने के बाद संतोष शराब के नशे में धुत होकर सुदर्शन सिनेमा के सामने लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. छत्तीसगढ़ जाने की जिद करते हुए तेज तेज चिल्लाने लगा लगा हालांकि उस वक्त क्षेत्र की बिजली कटी थी.  समय रहते फायर बिग्रेड आने से पहले ही पुलिस ने  संतोष को उतार लिया. पुलिस ने बताया कि संतोष के घरवालों को सूचना दे दी गयी है।  उसका भाई उसे लेने लखनऊ आ रहा है. घरवालों के आने पर संतोष को सौंप दिया जाएगा.

उदयपुर के होटल में निकले कोबरा और उसके 18 बच्चे, सुरक्षित किया गया रेस्क्यू

उदयपुर की एक होटल में उस समय हड़कंप मच गया जब होटल परिसर के गार्डन में एक कोबरा सांप और उसके 18 बच्चे एक साथ नजर आए. सूचना मिलते ही वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के अध्यक्ष डॉ. चमन सिंह चौहान अपनी सहयोगी कोमल गमेती के साथ मौके पर पहुंचे और सभी सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू किया.

मुंबई में बीती रात से हो रही है मूसलधार बारिश

मुंबई में बीती रात से मूसलधार बारिश हो रही है. अंधेरी सबवे को बंद किया गया है, कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. IMD ने मुंबई, ठाणे, पालघर में येलो अलर्ट जारी किया है. रायगड़ जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट, बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

सावन की सोमवारी पर गाजियाबाद में की गई पुष्प वर्षा

सावन की सोमवारी पर गाजियाबाद में  पुष्प वर्षा की गई. हेलीकॉप्टर से ये पुष्प वर्षा की गई.

रेड अलर्ट के चलते 21 जुलाई को नैनीताल जिले के समस्त स्कूल बंद

भारत मौसम विज्ञान विभाग 21 जुलाई को जनपद नैनीताल सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. साथ ही "रेड अलर्ट" जारी किया गया है. जिसको देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु जनपद नैनीताल में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 21 जुलाई 2025 (सोमवार) को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है.

हिमाचल प्रदेश के सात जिलो में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मंडी के पंडोह में देर रात से बारिश हो रही. जबकि भारी लैंडस्लाइड से चंडीगढ़  मनाली हाई वे बंद हो गया है. हिमाचल प्रदेश के सात जिलो में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

भारी बारिश के कारण मंडी के थुनाग में स्कूल बंद

भारी बारिश के कारण मंडी के थुनाग में स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. मंडी डीसी ने नोटिफिकेशन जारी कर भारी बारिश के कारण स्कूल को बंद रखने को कहा है.

श्रावण मास के दूसरे सोमवार के अवसर पर नागेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com