लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की वोटों की गिनती को लेकर आम आदमी पार्टी मुख्यालय में काउंटिंग एजेंटों को ट्रेनिंग दी गई. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सोमवार को काउंटिंग एजेंटों को ट्रेनिंग दी. इस सेशन में आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार सोमनाथ भारती भी मौजूद रहे. संदीप पाठक ने कहा कि कल होने वाली वोटों की गिनती को लेकर आज हमने पार्टी मुख्यालय में अपने काउंटिंग एजेंटों के लिए एक ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी. यदि पोस्टल बैलट की गिनती को बाद में करने का प्रयास हो तो तुरंत अपनी आपत्ति दर्ज करानी है और सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती करवाने पर जोर देना है. पोस्टल बैलट की पर्ची में कोई भी गड़बड़ी हो तो तुरंत आपत्ति दर्ज कराएं और उसे अवैध दर्ज कराएं. हर ईवीएम मशीन की जांच अच्छे तरीके से करनी है. एजेंट को ये भी चेक करना है कि बैलट यूनिट के बॉक्स की सील के साथ कोई छेड़खानी तो नहीं की गई है. उसका नंबर और डाटा, शीट से मेल खा रहा है या नहीं ये भी चेक करना है. ईवीएम मशीन में मतदान की तारीख और मतगणना की तारीख को चेक करना है और उसे अपनी शीट में लिख लेना है. ईवीएम मशीन में मतदान शुरू होने से लेकर मतदान खत्म होने तक का समय चेक करना है.
सोमनाथ भारती ने कहा कि हमने अपने काउंटिंग एजेंट को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि किसी भी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए. ट्रेनिंग एजेंट को किसी भी तरीके से गलत बात को नहीं मानना है. अगर आपकी ईवीएम के नंबर का मिलान नहीं हो रहा है तो तुरंत अपनी आपत्ति दर्ज कराएं. जो ईवीएम मशीन खुल रही है उसकी सील के साथ कोई छेड़खानी तो नहीं की गई है? जब मशीन को खोला जाएगा तो उसकी टाइमिंग का मिलान करना है. जब आप पोलिंग बूथ पर थे उस वक्त जिस ईवीएम को सील किया गया था उसका और काउंटिंग के दिन खोली गई ईवीएम का टाइम सही है या नहीं? कंट्रोल यूनिट के नंबर मिल रहे हैं या नहीं मिल रहे हैं यह भी सुनिश्चित करना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं