विज्ञापन
Story ProgressBack

'INDIA' गठबंधन की बैठक में शामिल हुए कौन-कौन से दल… देख लीजिए पूरी लिस्ट

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 18वीं लोकसभा चुनाव का जनमत सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ख़िलाफ़ है. चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत न देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ़ संदेश दिया है.

Read Time: 3 mins
'INDIA' गठबंधन की बैठक में शामिल हुए कौन-कौन से दल… देख लीजिए पूरी लिस्ट
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के नतीजे आने के बाद बुधवार को 'इंडिया' गठबंधन दलों की पहली बैठक हुई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आधिकारिक आवास '10, राजाजी मार्ग' पर हुई इस मीटिंग में सरकार गठन की संभावनाओं और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. इस दौरान खरगे ने कहा कि इस गठबंधन में उन सभी दलों का स्वागत है, जो संविधान की प्रस्तावना में अटूट आस्था रखते हैं और इसके आर्थिक, सामाजिक तथा राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव का जनादेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ है, लेकिन वो इसे नकारने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.

बैठक में खरगे के अलावा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार, द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत सहित कई अन्य नेता शामिल हुए.

इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने वाले नेता :

  1. मल्लिकार्जुन खड़गे - कांग्रेस
  2. सोनिया गांधी - कांग्रेस
  3. राहुल गांधी - कांग्रेस
  4. के.सी. वेणुगोपाल - कांग्रेस
  5. शरद पवार - एनसीपी
  6. सुप्रिया सुले - एनसीपी
  7. एम.के. स्टालिन - डीएमके
  8. टी.आर. बालू - डीएमके
  9. अखिलेश यादव - सपा
  10. रामगोपाल यादव - एसपी
  11. प्रियंका गांधी वाद्रा - कांग्रेस
  12. अभिषेक बनर्जी - तृणमूल कांग्रेस
  13. अरविंद सावंत - शिवसेना (यूबीटी)
  14. तेजस्वी यादव - राजद
  15. संजय यादव - राजद
  16. सीताराम येचुरी - सीपीआई (एम)
  17. संजय राऊत - शिवसेना (यूबीटी)
  18. डी. राजा - सीपीआई
  19. चंपई सोरेन - झामुमो
  20. कल्पना सोरेन - झामुमो
  21. संजय सिंह - आप
  22. राघव चड्ढा - आप
  23. दीपांकर भट्टाचार्य - सीपीआई (एमएल)
  24. उमर अब्दुल्ला - जेकेएनसी
  25. सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल - IUML
  26. पी.के. कुन्हालीकुट्टी - आईयूएमएल
  27. जोस के. मणि - केसी (एम)
  28. थिरु थोल. थिरुमावलवन - वीसीके
  29. एन.के. प्रेमचंद्रन - आरएसपी
  30. डॉ. एम.एच. जवाहिरुल्लाह - एमएमके
  31. जी. देवराजन - एआईएफबी
  32. थिरु ई.आर. ईश्वरन - KMDK
  33. डी. रविकुमार - वीसीके
Latest and Breaking News on NDTV
कांग्रेस अध्यक्ष ने बैठक में अपने संबोधन में कहा, "मैं ‘इंडिया' गठबंधन के सभी साथियों का स्वागत करता हूं. हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ताक़त से लड़े. आप सबको बधाई. 18वीं लोकसभा चुनाव का जनमत सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ख़िलाफ़ है. चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत न देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ़ संदेश दिया है."

कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, व्यक्तिगत रूप से नरेन्द्र मोदी के लिए ये ना सिर्फ़ राजनीतिक शिकस्त है, बल्कि नैतिक हार भी है. उन्होंने दावा किया, "हम सब नरेंद्र मोदी की आदतों से वाक़िफ़ हैं. वो इस जनमत को नकारने की हरसंभव कोशिश करेंगे."

इसे भी पढ़ें : NDA में सरकार गठन की रूपरेखा तैयार, INDIA में भी सत्ता की संभावनाओं की तलाश

इसे भी पढ़ें : Explainer : महाराष्ट्र में कमजोर पड़कर भी ताकतवर हो गए एकनाथ शिंदे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अखिलेश ने ऐसी क्‍या बात कही.. ओम बिरला की कुर्सी के पीछे की दीवार को देखने लगे सभी सांसद
'INDIA' गठबंधन की बैठक में शामिल हुए कौन-कौन से दल… देख लीजिए पूरी लिस्ट
ब्‍लैकमेल, यौन उत्‍पीड़न और 5 करोड़... प्रज्‍ज्‍वल रेवन्ना के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next Article
ब्‍लैकमेल, यौन उत्‍पीड़न और 5 करोड़... प्रज्‍ज्‍वल रेवन्ना के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;