विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2024

राहुल को मिला रायबरेली से आशीर्वाद, मां सोनिया से ज्यादा मिल रहे हैं वोट

राहुल वर्ष 2004 से 2019 तक अमेठी से कांग्रेस के सांसद रहे, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें अमेठी से भाजपा की स्मृति ईरानी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था.

राहुल को मिला रायबरेली से आशीर्वाद, मां सोनिया से ज्यादा मिल रहे हैं वोट
कांग्रेस ने इस बार अमेठी की जगह राहुल गांधी को रायबरेली से टिकट दिया था.
लखनऊ:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से वर्ष 2019 में अपनी मां सोनिया गांधी के जीत के अंतर से अधिक मतों की बढ़त ले ली है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रायबरेली सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी ने अपराह्न एक बजकर 27 मिनट तक अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिनेश प्रताप सिंह पर 2,22,219 मतों की बढ़त ले ली है जो कि वर्ष 2019 में उनकी मां सोनिया गांधी के जीत के अंतर से ज्यादा है.

सोनिया ने पिछले लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट पर 1,67,178 मतों से जीत हासिल की थी. पिछली बार भी दूसरे स्थान पर भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह ही रहे थे और उन्हें 3,67,740 मत हासिल हुए थे.

राहुल वर्ष 2004 से 2019 तक अमेठी से कांग्रेस के सांसद रहे, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें अमेठी से भाजपा की स्मृति ईरानी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था. हालांकि वह वायनाड सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे. इस बार भी उनके अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलें थीं लेकिन पार्टी ने उन्हें रायबरेली से मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें-  UP Lok Sabha Election Results LIVE: UP में सबसे बड़ा उलटफेर, 'हाथ' के साथ खटाखट दौड़ रही 'साइकिल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com