Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के अमेठी के बदले रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बड़ा बयान दिया है. स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कहा गांधी परिवार ने एक प्रॉक्सी (Proxy) को मैदान में उतारकर साफ संदेश दिया है कि कांग्रेस ने हार मान ली है. अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, ''गांधी परिवार का कोई भी सदस्य अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहा है, यह अपने आप में एक संकेत है कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही अमेठी से अपनी हार स्वीकार कर ली है.'' दरअसल इस बार अमेठी से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा (Amethi Candidate Kishori Lal Sharma) को अपना उम्मीदवार बनाया है. किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार के सबसे नजदीकी स्थानीय कार्यकर्ताओं में से एक हैं. इस सीट से उनका मुकाबला बीजेपी की स्मृति ईरानी से होगा. वहीं इस बार राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
#WATCH | "No member of the Gandhi family contesting from Amethi in itself is an indication that Congress has accepted its defeat from Amethi even before elections, says Amethi MP & Union Minister Smriti Irani.#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/44JllWXcsH
— ANI (@ANI) May 3, 2024
"अमेठी से इतना डर गए कि..." : पीएम का राहुल गांधी पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वह अमेठी से इतना डर गए कि वहां से भागकर अब रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं. विपक्ष की सबसे बड़ी नेता के पास चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है. वो डर के मारे भाग गई और भागकर राजस्थान और वहां से राज्यसभा में आई. मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हारने वाले हैं. हार के डर से वायनाड में जैसी ही मतदान समाप्त होगा, वो तीसरी सीट खोजने लग जाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा, अब दूसरी सीट पर भी उनके सारे चेले चपाटे कह रहे थे कि अमेठी आएंगे. लेकिन वह अमेठी से भी इतना डर गए कि वहां से भागकर अब रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं. ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं - डरो मत.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं भी इन्हें यही कहूंगा- अरे डरो मत, भागो मत. आज मैं एक और बात कहूंगा. कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है. वो पहले से भी कम सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. अब देश भी समझ रहा है कि ये लोग चुनाव जीतने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे, ये सिर्फ और सिर्फ देश को बांटने के लिए चुनाव के मैदान का उपयोग कर रहे हैं.
रायबरेली और अमेठी में 20 मई को मतदान
रायबरेली और अमेठी में 20 मई को मतदान होना है. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की रायबरेली और शर्मा के अमेठी सीट पर नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं बीजेपी ने अमेठी से एक बार फिर स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है. दूसरी ओर रायबरेली सीट से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह मैदान में हैं. वह साल 2019 में भी यहां से चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उन्हें सोनिया गांधी ने बड़े अतंर से हराया था.
Video : Amethi में क्यों Smriti के सामने मैदान में नहीं Rahul?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं