विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2018

कावेरी विवाद पर हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

संसद के निचले सदन लोकसभा में बुधवार को भी कावेरी मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा हुआ.

कावेरी विवाद पर हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: संसद के निचले सदन लोकसभा में बुधवार को भी कावेरी मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा हुआ, जिसके कारण अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पहले तो सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी, मगर फिर बाद में पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी. सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) के सदस्य कावेरी नदी के पानी के प्रबंधन के लिए बोर्ड के गठन की मांग को लेकर विरोध जताते हुए अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए. हंगामा न रुकता देख महाजन ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी, फिर बाद में पूरे दिन के लिए. अन्नाद्रमुक सांसद जोरदार तरीके से ‘वी वांट जस्टिस’ और ‘वी डिमांड कावेरी बोर्ड’ के नारे लगा रहे थे. लोकसभाध्यक्ष ने सदस्यों से अपनी सीटों पर जाने का आग्रह किया लेकिन हंगामा जारी रहा.

मंगलवार को भी 12 बजे से पहले लोकसभा की कार्यवाही ऐसे ही स्थगित रही. हालांकि, दोपहर में हंगामे के बीच में ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश भर में हुए दलितों के प्रदर्शन यानी भारत बंद में हुए हिंसा पर अपनी बात रखी. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com