विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2020

Lockdown: कैन्टर में लुधियाना से बिहार ले जाए जा रहे थे 76 लोग, गुरुग्राम पुलिस ने धरदबोचा

Lockdown: चालक ने प्रत्येक सवारी से दो हजार रुपये लिए थे, रास्ते में दबाव बनाकर प्रति सवारी एक-एक हजार रुपये और लिए थे

Lockdown: कैन्टर में लुधियाना से बिहार ले जाए जा रहे थे 76 लोग, गुरुग्राम पुलिस ने धरदबोचा
गुरुग्राम में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

Lockdown: एक कैन्टर में 76 लोगों को भरकर लुधियाना से उत्तर-प्रदेश और बिहार ले जाया जा रहा था. इस मामले में तीन आरोपियों को गुरुग्राम के थाना फरुखनगर की पुलिस टीम ने पकड़ लिया. आरोपियों ने लुधियाना से उत्तरप्रदेश ले जाने के लिए प्रत्येक सवारी से 2 हजार रुपए लिए थे. रास्ते में सवारियों पर दबाव बनाकर उन्होंने प्रति सवारी एक-एक हजार रुपये और लिए थे.

लॉकडाउन के नियमों की उल्लघंन करने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बुधवार की रात में गुरुग्राम पुलिस टीम गुरुग्राम व झज्जर सीमा पर लगे नाका पर तैनात थी. इसी दौरान पुलिस को लुधियाना से बिहार के लिए लोगों को एक कैन्टर में भरकर ले जाने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई. कुछ समय बाद कुण्डली बार्डर की तरफ से एक कैन्टर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने लाईट दिखाकर रोकने का इशारा किया. इस पर कैन्टर चालक ने वाहन को नाके से करीब 50-60 मीटर पहले ही रोक दिया और चालक व उसके दो साथी कैन्टर से उतरकर भाग गए. 

पुलिस ने कैन्टर को चैक किया तो जिसमें 60-70 व्यक्ति, महिलाएं व बच्चे बैठे हुए थे. कैन्टर में सवार लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कैन्टर चालक गुरूचरण सिंह और उसके साथी गुरूसेवक सिंह व हरविन्द्र सिंह ने इन सभी से जीवननगर लुधियाना पंजाब से गोरखपुर व महाराजगंज, उत्तर प्रदेश छोड़ने के लिए पैसे लिए थे. 

कैन्टर चालक व उसके साथियों पर कोरोना जैसे वायरस को फैलाने व आम लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डालने, सरकार के आदेशों की अवहेलना करने का मामला दर्ज किया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com