विज्ञापन

हम अब हर बार आतंकियों पर पलटवार करेंगे... ऑपरेशन सिंदूर पर NDTV कॉन्क्लेव में बोले राज्यवर्धन सिंह राठौड़

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के दिखे बदले रुख का जिक्र करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि ये बदला हुआ भारत है, ये पूरी दुनिया ने देख लिया है. अब वहां से गोली आएगी, तो यहां से गोला जाएगा.

आतंकियों के जनाजे में पाकिस्‍तानी सेना के जनरल खड़े हुए थे.

जयपुर:

राजस्‍थान के जयपुर में एनडीटीवी का बिजनेस कॉन्‍क्‍लेव हो रहा है. इसे इमर्जिंग बिजनेस कॉन्क्लेव- जयपुर चैप्टर नाम दिया गया है. कॉन्क्लेव में पहुंचे बीजेपी नेता और मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्‍थान शांति प्रिय प्रदेश है, जहां आगे बढ़ने और उद्योगों के लिए काफी स्‍कोप है. इसके साथ ही उन्‍होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि हम अब हर बार आतंकियों पर पलटवार करेंगे. हम शांति चाहते हैं, लेकिन शांति का रास्‍ता शक्ति से होकर जाता है. भारत ने पाकिस्‍तान के 200 किलोमीटर जाकर अंदर हमला किया, ये हमारी ताकत है. 

राजस्‍थान 3 वजह से देश में अव्‍वल

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्‍थान में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. हम पीएम मोदी के लक्ष्‍य की ओर बढ़ रहे हैं. राजस्‍थान निवेशकों के लिए फायदेमंद प्रदेश है. हम हर इंडस्‍ट्री के उद्योगपतियों के लिए नीतियां बना रहे हैं. हमने सिंगल विंडो क्‍लीयरेंस बनाई है, जिससे व्‍यापारियों को काफी लाभ पहुंच रहा है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्‍थान में लोकेशन की कोई कमी नहीं है. राजस्‍थान 3 वजह से देश में अव्‍वल है, जिनमें  हैं- लीडरशिप, लॉजिस्टिक और लोकेशन. ये राजस्थान को निवेशकों के लिए खास बनाता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

दुनिया ने देखा पाकिस्‍तानी सेना और आतंकी एक

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के दिखे बदले रुख का जिक्र करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि ये बदला हुआ भारत है, ये पूरी दुनिया ने देख लिया है. उन्‍होंने कहा, 'कुछ राष्‍ट्र ऐसे हैं, जो खुद को तो आगे बढ़ा नहीं सकते, लेकिन दूसरों को नीचे खींचने की हरकत में लगे रहते हैं. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर से पीएम मोदी ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि हम अब पहले की तरह किसी हमले पर सिर्फ खेद नहीं स्‍पष्‍ट करेंगे. हम स्‍ट्राइक बैक करेंगे. मोदी जी के कार्यकाल में जब भी बड़े हमले हुए हैं, तो सेनाओं को स्‍ट्राइक बैक करने की खुली छूट दी गई है. इसी के साथ पीएम मोदी ने ये स्‍पष्‍ट कर दिया है कि हम स्‍टेट और नॉन स्‍टेट एक्‍टर्स में अंतर नहीं करेंगे. ये पाकिस्‍तान ने ढाल बनाई हुई थी कि आतंकवाद नॉन स्‍टेट एक्‍टर्स कर रहे हैं, हम नहीं कर रहे. आतंकी संगठन कर रहे हैं, जिन पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं है. लेकिन दुनिया ने देखा जब मुरीदके में इनके आतंकी मारे गए, हाफिज सईद के करीबी आतंकीउनके जनाजे में खड़े हुए थे और उनके पीछे शोक प्रकट करने के लिए पाकिस्‍तानी सेना के जनरल खड़े हुए थे. इससे दुनिया को स्‍पष्‍ट हो गया कि पाकिस्‍तानी सेना और पाकिस्‍तान के आतंकी दो नहीं एक हैं.'     

अब गोली का जवाब गोले से...

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना में भी एक जोश नजर आ रहा है. इस पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, 'मुझे पता है कि पहले सेना के हाथ बांधे गए होते थे. पाकिस्‍तान इसका गलत फायदा उठाते थे. बॉर्डर पर पाकिस्‍तानी सैनिक हमें ललकारते थे और कहते थे कि आप पलट कर वार नहीं कर सकते हो. पहले एक लिमिटेशन थी कि छोटे हथियार ही भारतीय सेना इस्‍तेमाल कर सकती है. दुश्‍मन चाहे कुछ किस भी हथियार से वार करे, लेकिन हमें सिर्फ छोटे हथियारों से ही जवाब देना है, इस तरह की पाबंदी पहले की सरकारों ने लगाई हुई थी. लेकिन अब जब गृहम मंत्री अमित शाह कहते हैं कि वहां से गोली आएगी, तो यहां से गोला जाएगा, तो स्‍पष्‍ट है कि छोटे हथियारों से नहीं... दुश्‍मन जिस हथियार से हमला करेगा, हम उससे दुगुने हथियार से जवाब देंगे.'

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि बदले भारत ने दुश्‍मनों को बता दिया है कि हम शांति के लिए युद्ध करने को भी तैयार हैं. और शांति का रास्‍ता शक्ति से होकर निकलता है. अभी जो संघर्ष हुआ, उसकी शुरुआत पाकिस्‍तान ने की. लेकिन इसके बाद पाकिस्‍तान को कहां हिट करना है, कब हिट करना है, कितने बल के साथ हिट करना है, ये भारत ने डिसाइड किया. पाकिस्‍तान की कोई मिसाइल बॉर्डर पार नहीं कर पाई, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान में काफी अंदर तक घुसकर वार किया.    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com