विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2012

आडवाणी बहुत सीनियर, उन पर टिप्पणी नहीं कर सकता : राहुल

आडवाणी बहुत सीनियर, उन पर टिप्पणी नहीं कर सकता : राहुल
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देने से बचे। लोकसभा में आडवाणी ने यूपीए-2 सरकार की वैधता पर सवाल खड़ा कर दिया, जिस पर भारी हंगामा हो गया और आडवाणी को अपनी टिप्पणी वापस लेनी पड़ी।

इस मुद्दे पर संसद भवन परिसर में ही जब संवाददाताओं ने राहुल से उनकी प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, वह (आडवाणी) वरिष्ठ व्यक्ति हैं। उन्हें पता है कि वह क्या कह रहे हैं। मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।

आडवाणी ने असम की हिंसा रोकने में केंद्र सरकार की नाकामी पर कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए यूपीए-2 को नाजायज कह दिया, जिस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कडी आपत्ति करते हुए हंगामा कर दिया।

यूपीए सदस्यों के कड़े प्रतिरोध और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की अपील पर आडवाणी ने बाद में अपनी टिप्पणी वापस ले ली। आडवाणी ने हालांकि सफाई दी कि वह 2008 में हुए विश्वास मत का जिक्र कर रहे थे, जिसमें सरकार बचाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालकृष्ण आडवाणी, राहुल गांधी, संसद में आडवाणी का विवादित बयान, Lk Advani, Rahul Gandhi, Advani's Controversial Statement In Lok Sabha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com