महिला आरक्षण बिल (Women's Reservation Bill) आज राज्यसभा में पेश कर दिया गया है. अब इस बिल पर चर्चा हो रही है. इससे पूर्व संसद के विशेष सत्र के तीसरे दिन लोकसभा में महिला आरक्षण बिल जिसे नारी शक्ति वंदन बिल नाम दिया गया है वो पास हो गया. पर्ची से हुई वोटिंग में बिल के समर्थन में 454 और विरोध में 2 वोट डाले गए. बिल के विरोध में वोट डालने वाले दोनों सांसद AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज़ जलील हैं. महिला आरक्षण बिल लोकसभा में दो तिहाई बहुमत से पास हुआ, हालांकि महिलाओं को अभी इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा, क्योंकि पहले जनगणना कराई जाएगी और फिर Delimitation यानी परिसीमन होगा. बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद जनगणना होगी, फिर परिसीमन होगा.
Here are the Live Updates on Women's Reservation Bill:
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस बिल में हर समाज की महिलाओं के लिए आरक्षित सीट हो...हम इस बिल को पूरा समर्थन देंगे. ये बिल पास आज हो जाएगा लेकिन कब लागू होगा इसका पता नहीं है. जनगणना होगी तब ये लागू होगा फिर इसके बाद परिसीमन होगा तब जबकर महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. हम तो चाहते हैं इस पर काम जल्द से जल्द हो.... ये बिल को गुमराह करने के लिए लाया जा रहा है..ये केवल जुमलेबाजी है.
महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका राज्यसभा में भी समर्थन करेगी. इन्होंने 2014 से अब तक कुछ नहीं किया। अब जब 9.5 साल हो गए हैं (भाजपा सरकार को) तब वे इसे सिर्फ चुनाव के लिए लेकर आ रहे हैं. इसमें ऐसी शर्तें लगाई हैं जिससे यह अगले 10 साल तक लागू नहीं हो पाएगा.
RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि महिला आरक्षण बिल में OBC कोटा हो, ताकि संसद सबके प्रतिनिधित्व की संस्था बन सके.
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने महिला आरक्षण बिल पर कहा कि कल सोनिया गांधी ने कहा था कि ये राजीव गांधी का सपना था...हमें खुशी है कि 22 साल की लगातार कोशिश के बाद अब सोनिया गांधी का ये सपना पूरा होने जा रहा है.
#WATCH कल सोनिया गांधी ने कहा था कि ये राजीव गांधी का सपना था...हमें खुशी है कि 22 साल की लगातार कोशिश के बाद अब सोनिया गांधी का ये सपना पूरा होने जा रहा है। अगर आप हिंदुस्तान में महिलाओं को महत्व देते हैं तो यह एक क्रांतिकारी कदम है: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जयपुर pic.twitter.com/sU8zEKifsT
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2023
महिला आरक्षण बिल पर बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि 21वीं शताब्दी महिलाओं की शताब्दी है.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि आज सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में 21 प्रतिशत महिलाएं हैं. हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही है.
गुलामी के काल से गुजरे उस समय पर्दा सिस्टम समेत उत्थान के समय कमी आई. लेकिन भारतीय संस्कृति में महिला को ऊर्जा और शक्ति के रूप में देखा गया. हमारी शब्दावली ऐसी है. दुनिया सिखाएगी कि लेडीज फर्स्ट हमारे यहां तो सीताराम, राधे श्याम पहले से ही है.
महिला आरक्षण बिल पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इससे नारी का सशक्तिकरण होगा और नारी को ताकत मिलेगी.
कांग्रेस नेता ने मणिपुर में महिला को नग्न परेड, जंतर मंतर पर धरना देने वाली महिला पहलवानों का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही उन्होंने नई संसद के उद्घाटन पर राष्ट्रपति को ना बुलाया जाना आदि का भी जिक्र किया.
कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने कहा कि महिलाओं का ये संवैधानिक अधिकार है. इसके साथ ही उन्होंने नारी शक्ति वंदन बिल पर सवाल खड़े किए.
#WATCH हम हमेशा से चाहते हैं कि इसे(महिला आरक्षण बिल) तेज़ी से लागू किया जाए। इसके साथ ही SC/ST, पिछड़े-अति पिछड़े वर्ग की महिलाओं को भी मिलना चाहिए। तेज़ी से जनगणना भी होनी चाहिए: बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमार, पटना#WomenReservationBill pic.twitter.com/K03or0cBbp
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2023
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल को पेश कर दिया गया. अब इस बिल पर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बोलते हुए कहा कि ये नारी शक्ति के विकास के लिए है.
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल को पेश कर दिया गया. अब इस बिल पर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बोल रहे हैं.
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल को पेश कर दिया गया है. अब इस बिल पर चर्चा हो रही है.
पीएम मोदी ने आज लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया कहा.
राज्यसभा में आज महिला आरक्षण बिल पेश किया जाएगा. इससे पहले पीएम मोदी लोकसभा में बोल रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मातृ शक्ति को आगे बढ़ाने का दिन हैं. महिला आरक्षण बिल पर सभी का धन्यवाद.
बीजू जनता दल ने अपने राज्यसभा सदस्यों को व्हिप जारी कर महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने में समर्थन देने को कहा.
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को संसद और राज्य विधानसभाओं में महिला आरक्षण को शीघ्र लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
महिला आरक्षण विधेयक आज राज्यसभा में पारित होने के लिए पेश किया जाएगा: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2023
(फाइल फोटो)#WomenReservationBill2023 pic.twitter.com/kLKpet2oUL
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने को देश के लोकतांत्रिक सफर में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया.
कानून मंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल ने मंगलवार को लोकसभा में कहा था कि विधेयक में फिलहाल 15 साल के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है और संसद को इसे बढ़ाने का अधिकार होगा.
आज राज्य सभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा बोलेंगे.
निचले सदन में करीब आठ घंटे की चर्चा और विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के जवाब के बाद मत विभाजन के जरिए इसे स्वीकृति दी गई. विधेयक के पक्ष में 454 वोट पड़े और विरोध में 2 वोट पड़े.
लोकसभा ने बुधवार को 'नारीशक्ति वंदन विधेयक' को मंजूरी दे दी जिसमें संसद के निचले सदन और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है.
महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा के लिए साढ़े सात घंटे का समय तय किया गया है.