विज्ञापन
3 months ago
नई दिल्ली:

राजकीय सम्मान के साथ NCP नेता बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है. सिद्दीकी की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में राजनेता, बॉलीवुड हस्तियां और उनके हजारों समर्थक शामिल हुए. वहीं, अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सिद्दीकी के आवास पर गए थे. एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में 4 आरोपी के शामिल होने की बात सामने आई है. वहीं, इस मामले में आज गिरफ्तार आरोपियों की कोर्ट में पेशी भी हुई. कोर्ट ने आरोपी गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. साथ ही दूसरे आरोपी की पुलिस कस्टडी नहीं मिली है. अदालत ने दूसरे आरोपी के ओसिफिकेशन परीक्षण के बाद दोबारा पेश करने के निर्देश दिए हैं.

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के दो शूटर यूपी के बहराइच से हैं. धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा आरोपी हैं. इनमें से शिवा फरार है, जबकि धर्मराज को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है. दोनों आरोपी एक ही गांव गंडारा के रहने वाले हैं. बता दें कि 12 अक्टूबर की रात को बाबा सिद्दीकी पर तीन शूटरों ने 6 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें एक गोली उनके सीने में भी लगी थी और अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी. 

Baba Siddique Murder Case Highlights

कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कल की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. मुंबई पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, तीसरे आरोपी को पकड़ने की कोशिश पुलिस कर रही है. मुंबई में आकर जिन्होंने कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम किया है उनको बख्शा नहीं है. बिश्नोई गैंग हो या अंडरवर्ल्ड को काई गैंग हो, हम किसी को भी छोड़ेंगे नहीं. कड़ी कार्रवाई करेंगे. जिन लोगों को भी धमकियां मिल रही है उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है.

बाबा सिद्दीकी केस हत्या केस: आरोपी प्रवीण लोनकर की तस्वीर

बाबा सिद्दीकी सुपुर्द-ए-खाक

बांद्रा के बड़ा कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के बड़े हस्तियां और हजारों समर्थक शामिल हुए.

कब्रिस्तान में बाबा सिद्दीकी को दिया गया गन सेल्यूट

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: अजित पवार, छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल, अमीन पटेल बड़ा कब्रिस्तान पहुंचे हैं.

बाबा सिद्दीकी को गन सेल्यूट दिया गया है. कुछ ही देर में बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में एक और गिरफ्तारी

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: फेसबुक पोस्ट कर हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाला शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शिबू लोंकर, शुभंकर रामेश्वर लोंकर का भाई प्रवीण लोंकर को गिरफ्तार किया गया है. शिबू लोंकर के नाम से उसके भाई प्रवीण लोंकर ने फेसबुक पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जिम्मेदारी ली थी. आज सुबह ही पोस्ट आने के बाद मुंबई पुलिस पुणे के लिए हुई रवाना हुई थी.

कब्रिस्तान में एक बार और पढ़ी जाएगी नमाज-ए जनाजा

➤ कुछ देर में मरीन लाइंस के बड़ा कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए खाक होंगे बाबा सिद्दीकी

➤ स्टेट ऑनर्स से पहले कब्रिस्तान में एक बार और पढ़ी जाएगी नमाज-ए जनाजा

➤ कब्रिस्तान के आस पास सुरक्षा बढ़ाई गई

➤ एक गेट छोड़कर सभी दरवाजों को बंद किया गया

राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक होंगे बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर को बांद्रा स्थित उनके आवास से कब्रिस्तान ले जाया जा रहा है. उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.

अंतिम यात्रा पर निकले बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर को बांद्रा स्थित उनके आवास से कब्रिस्तान ले जाया जा रहा है. उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बीजेपी नेता शाइना एन.सी का बयान

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बीजेपी नेता शाइना एन.सी ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. दो लोग पकड़े गए हैं. तीसरा फरार है. मुंबई पुलिस तहकीकात कर रही है यह जानना जरूरी है कि लक्ष्य क्या था. कानून का खौफ बनाए रखना यह अहम मुद्दा है. मैं 2004 में जब राजनीति में आई थी तब मेरे सामने बाबा सिद्दीकी थे. लेकिन उस समय भी उन्होंने कई संबंध बनाए, उनके परिवार को सहानुभूति मिले.

बाबा सिद्दीकी हत्या केस: जिशान का लॉरेंस गैंग कनेक्शन!

बाबा सिद्दीकी हत्या केस में आरोपी जिशान अख्तर पंजाब के जालंधर का रहने वाला है. जिशान जालंधर में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. जिशान अख्तर गिरफ्तारी के बाद जब जेल गया था तब पटियाला जेल में उसकी मुलाकात लॉरेंस गैंग से हुई थी. जालंधर पुलिस ने साल 2022 में जिशान अख्तर को  हत्या और डकैती के केस में गिरफ्तार किया था. जिशान अख्तर जेल से छूटकर कैथल में गुरमेल के घर गया था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 7 जून को जेल से छूटने के बाद जिशान सबसे पहले हरियाणा के कैथल में गुरमेल के घर गया. उसके बाद ऑर्डर मिलने के बाद शूटर मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुंबई में सभी आरोपी एक साथ रह रहे थे. जिशान इस समय मुंबई में ही कहीं छिपा है.

CM और डिप्टी सीएम की बढ़ाई गई सुरक्षा

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के सरकारी आवासों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने मालाबार हिल इलाके में कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा के लिए बैरिकेड्स लगाने के आदेश दिए हैं.

बाबा सिद्दीक़ी को 8:30 बजे किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

बाबा सिद्दीक़ी के अंतिम दर्शन के लिए आम लोगों, उन्हें चाहनेवाले और समर्थकों को बाबा सिद्दीक़ी की बिल्डिंग के अंदर जाने दिया गया है. मगरिब की नमाज़ के बाद बाबा सिद्दीक़ी के पार्थिव शरीर को मरीन लाइंस के बड़ा क़ब्रिस्तान ले जाया जाएगा. रात 8:30 बजे उन्हें सुपुर्द- ए-ख़ाक़ किया जाएगा.

सिद्दीकी के अंतिम दर्शन के लिए लगी समर्थकों की भीड़

बाबा सिद्दीक़ी के अंतिम दर्शन के लिए आम लोगों, उन्हें चाहनेवाले और समर्थकों को बाबा सिद्दीक़ी की बिल्डिंग के अंदर जाने दिया गया है. मगरिब की नमाज़ के बाद बाबा सिद्दीक़ी के पार्थिव शरीर को मरीन लाइंस के बड़ा क़ब्रिस्तान ले जाया जाएगा. रात 8:30 बजे उन्हें सुपुर्द- ए-ख़ाक़ किया जाएगा.

लॉरेंस गैंग को उज्जैन से हथियारों की सप्लाई!

लॉरेंस का एक नया गढ़ मध्यप्रदेश का उज्जैन भी बताया जा रहा है. हथियारों की खेप उज्जैन से लॉरेंस गैंग को मिल रही है. मुम्बई पुलिस उज्जैन में डेरा जमाए हुए है. इसके अलावा एक टीम ओंकारेश्वर खंडवा में भी सर्च ऑपरेशन कर रही है. एक आरोपी के बारे में उज्जैन पुलिस को मुंबई पुलिस ने बताया था. इसके बाद उज्जैन पुलिस, मुंबई पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

महाराष्ट्र की मंत्री अदिति तटकरे बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचीं.

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस , मुंबई क्राइम ब्रांच का बयान

मुंबई क्राइम ब्रांच ने कहा कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों से दो पिस्तौल बरामद की है. आरोपी मिर्च स्प्रे लेकर आए थे, पहले तो आरोपी स्प्रे करने वाले थे और फिर फायरिंग करने वाले थे. लेकिन तीसरे आरोपी शिव कुमार गौतम ने सीधे फायरिंग शुरू कर दी. बाबा सिद्दीकी के साथ तीन कांस्टेबल थे और घटना के वक्त भी तीन कांस्टेबल वहां थे. लेकिन वे कुछ नहीं कर पाए. इस फायरिंग में एक और व्यक्ति घायल हुआ है.

शिव कुमार गौतम ने बाबा सिद्दीकी पर 6 राउंड फायर किया

शिव कुमार गौतम ने बाबा सिद्दीकी पर 6 राउंड फायर किया. मिर्ची का स्प्रे भी लेकर आया था. पहले बाबा पर स्प्रे करके मारना चाहते थे. लेकिन उसके पहले ही शिव ने फायरिंग कर दी. मिर्ची का स्प्रे धर्मराज कश्यप के पास था. डीसीपी दत्ता नलवाडे ने कहा कि 2 आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया. क्राइम ब्रांच हर एंगल से जांच कर रही है. उन्हें गैर वर्गीकृत सुरक्षा प्राप्त थी. हमारे 3 कर्मचारी हमेशा उनके साथ रहते थे. घटना के समय एक कांस्टेबल उसके साथ था. डीसीपी दत्ता नलवाडे ने कहा कि जो पोस्ट वायरल हो रही है उसकी हम जांच कर रहे हैं. अभी पुष्टि नहीं की जा सकेगी. मेट्रोपॉलिटन मुंबई में कब आए. इसको लेकर अभी मामले की जांच चल रही है. 

करीब 30 मिनट रुकने के बाद बाद सलमान खान बाबा सिद्दीकी के घर से निकले

जेल से बाहर आया था जीशान अख्तर

बाबा सिद्दीक़ी हत्याकांड में आरोपी जीशान अख्तर 7 जून को पटियाला जेल से बाहर आया था. जेल में लॉरेश गैंग के गुर्गों के टच में आया था अख्तर

बाबा सिद्दीक़ी हत्याकांड: 1 आरोपी को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा

अदालत ने गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दूसरे आरोपी की पुलिस कस्टडी नहीं मिली है. अदालत ने दूसरे आरोपी के ऑसिफिकेशन  परीक्षण के बाद दोबारा पेश करने के निर्देश दिए हैं. धर्मराज क्राइम ब्रांच की कस्टडी में ही रहेगा. ऑसिफिकेशन टेस्ट एक चिकित्सा प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की हड्डियों के संलयन की डिग्री का विश्लेषण करके उसकी आयु का अनुमान लगाती है. यह उम्र निर्धारित करने का तरीका है.

बाबा सिद्दीक़ी हत्याकांड: आरोपियों के परिजन ने क्या कहा?

बाबा सिद्दीक़ी हत्याकांड के तीन में से दो आरोपी यूपी के बहराइच के गंडारा गांव के रहने वाले हैं. धर्मराज और शिवकुमार गौतम का घर गंडारा गांव में आसपास ही है. बेहद गरीब पृष्ठभूमि से आने वाले दोनों अपने गांव से होली के बाद कमाने के लिए पुणे गये थे. कभी कभार घरवालों से बात कर लिया करते थे. अब वो मुंबई कब गये, कैसे गये, किसके कहने से गये, इसकी कोई जानकारी घरवालों को नहीं है. धर्मराज कश्यप की मां और शिवकुमार उर्फ शिवा की मां की तबीयत बेटे की हरकत पता चलने के बाद खराब है. एनडीटीवी से बातचीत में आरोपियों के परिजनों ने रो-रोकर पूरी बात बताई.

बाबा सिद्धकी हत्या केस: अब चौथे आरोपी की हुई पहचान

बाबा सिद्धकी हत्या मामले में चौथे आरोपी की भी शिनाख्त की गई है. चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर. जीशान अख्तर अभी फरार है.

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: सरकारी वकील ने कोर्ट में क्या कहा?

सरकारी वकील ने कोर्ट में कहा कि दोनों आरोपी पूछताछ में ठीक से सहयोग नहीं कर रहा और पुलिस को गुमराह कर रहा है. आरोपी धर्मराज कश्यप से जो आधार कार्ड बरामद किया गया है, उसमे उसकी उम्र 19 साल है.

अभिनेता सोहेल खान, उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा और भाजपा नेता शाइना एन.सी बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे.

28 जिंदा कारतूस मिले

आरोपी कुछ दिन से पुणे और मुंबई में रह रहा था. इनके पास से 28 जिंदा कारतूस मिले हैं. इसका संबध किसी अंतरष्ट्रीय गिरोह से भी हो सकता है. पुलिस अगामी चुनाव के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. कोर्ट में पुलिस के वकील ने कहा कि यह सारा कुछ किसी फिल्म की कहानी की तरह है. आरोपी का पहले से प्लान रेड्डी थी. इसके अलावा 1 आरोपी ने अपने आप नाबालिक बताया है.

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: कोर्ट में सुनवाई जारी

दोनों आरोपियों को कोर्ट लाया गया है और सुनवाई जारी है. दोनों को आरोपी को जज के सामने पेश किया गया. जज ने दोनों आरोपियों का आधार कार्ड मांगा है. रिमांड में पुलिस ने धर्मराज की उम्र 19 साल लिखी थी. 14 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग पुलिस के वकील ने की है.

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को एस्प्लेनेड कोर्ट में लाया गया

दोनों आरोपियों को कोर्ट लाया गया

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले के दोनों आरोपियों धर्मराज और गुरमेल को क्राइम ब्रांच द्वारा कोर्ट में पेश किया गया है. 

आखिरी बार पनवेल में दिखा था तीसरा आरोपी : पुलिस सूत्र

बाबा सिद्दीकी की हत्या में फरार तीसरा आरोपी शिवानंद को आखिरी बार पनवेल में देखा गया था. क्राइम ब्रांच ने उस जगह का सीसीटीवी वीडियो चेक किया है, जहां से आरोपी भागे थे. आरोपी शिवानंद ने बांद्रा से रिक्शा लिया था और कुर्ला स्टेशन पहुंचा था. जांच में पता चला है कि आरोपी ने कुर्ला से पनवेल स्टेशन तक हार्बर लाइन से ट्रेन ली थी. सीसीटीवी को ट्रैक करते हुए पुलिस ने आखिरकार उसे पनवेल के सीसीटीवी में ढूंढ लिया है. पुलिस को शक है कि आरोपी पनवेल से एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर राज्य से बाहर गया है.

मालाबार हिल इलाके में बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा

बाबा सिद्दीकी पर हमले के बाद मुंबई के मालाबार हिल इलाके में स्थित मंत्री के बंगले पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बंगले पर भी सुरक्षा को बढ़ाया गया है. इसी बीच मलाबार हिल इलाके में अन्य मंत्रियों के बंगलों के बाहर भी पुलिस की गश्त को बढ़ा दिया गया है. वहीं मालाबार हिल इलाके के महत्वपूर्ण प्वॉइंटों पर नाकाबंद करने के निर्देश दिए गए हैं. 

क्राइम ब्रांच से अस्पताल ले जाए जाएंगे दोनों आरोपी

दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच से पहले अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जाएगा और फिर दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि हत्या का तीसरा आरोपी अभी भी फरार है और क्राइम ब्रांच उसे ढूंढने में लगी हुई है. 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सोशल मीडिया पोस्ट की केंद्रीय एजेंसी कर रही जांच

लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा की गई सोशल मीडिया पोस्ट की केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक ये फेसबुक हैंडल जिस शिबू लोंकर का है, उसका असली नाम शुभम लोंकर हो सकता है. शुभम लोंकर को इसी साव फरवरी के महीने में महाराष्ट्र पुलिस ने अकोला से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. जांच में शुभम लोंकर का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सामने आया था. उसने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसकी बात विदेश में बैठे लॉरेंस के करीबी अनमोल बिश्नोई से होती है. दोनों वीडियो कॉल के जरिए बात करते थे. उस वक्त शुभम लोंकर ने ये भी कबूल किया था कि उसकी वीडियो कॉल के जरिए लॉरेंस से भी बात हो चुकी है. 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पोस्ट में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाला अनुज थापन का भी नाम

लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में अनुज थापन का नाम लिखा है. अनुज वही शूटर हैं, जिसने सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी. अनुज को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. अनुज की मुंबई पुलिस की कस्टडी में मौत हो गई थी. 

Baba Siddique Murder: पड़ोसी हैं बहराइच के दोनों आरोपी, पुणे में भी साथ करते थे काम

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के दो शूटर यूपी के बहराइच से हैं. धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा आरोपी हैं. इनमें से शिवा फरार है, जबकि धर्मराज को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है. दोनों आरोपी एक ही गांव गंडारा के रहने वाले हैं. दोनो आरोपी पड़ोसी हैं, इनकी उम्र करीब 20 साल है. ये दोनों ही पुणे में कबाड़ कारोबारी के वहां काम करते थे. बहराइच में इनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड अभी तक नहीं मिला है. दोनो आरोपी सामान्य परिवार के हैं. शिवा नामक आरोपी लगभग 6 साल पहले मुम्बई गया था. बहराइच पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर रही है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेी है और इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है. लॉरेंस गैंग ने कहा, 'जो दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब लगा कर रखना.'

तीसरे शूटर का नाम है शिवकुमार

पुलिस को बाबा सिद्दीकी हत्या से जुड़े तीसरे शूटर का नाम पता चल गया है. जानकारी के मुताबित तीसरे शूटर का नाम शिवकुमार है और वह भी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. हालांकि, तीसरा शूटर अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सिद्दीकी और सलमान खान करीबी दोस्त माने जाते थे और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों द्वारा मुंबई में सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने के छह महीने बाद हुई है. 

अजित पवार ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कही ये बात

अजित पवार ने कहा, "हमें तो विश्वास ही नहीं हो रहा है कि ऐसा कुछ हुआ है. हमारे नेता बाबा सिद्दीकी बहुत सालों से पॉलिटिक्स में काम कर रहे थे. उन्होंने मुंबई में शुरू के 10 साल कॉर्पोरेटर का भी काम किया था. और उसके बाद कांग्रेस के एमएलए के नाते भी तीन बार चुनाव जीता. एसेंब्ली में भी उनका अच्छा काम था और वह मिनिस्ट्री में भी थे. अपने डिपार्टमेंट की स्टडी करके वो लोगों की मदद करने पर ध्यान देते थे और जो कल घटना हुई है, आज तक उस पर विश्वास नहीं हो रहा है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की और दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस ने अलग-अलग स्टेट में अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजा है. जल्द से जल्द पता चलेगा कि असल में यह सब क्यों किया गया है और किसने यह सब किया है? आज 8.30 बजे बड़ा कब्रिस्तान मरीन ड्राइव में उनको दफनाया जाएगा और राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जाएगी." 

कांग्रेस ने विजय वडेट्टीवार ने बाबा सिद्दीकी को किया याद

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "बाबा सिद्धिकी हमारे अच्छे दोस्त थे. राजनीति में खुद के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया था. कल जो हुआ वह बहुत दुःखद हुआ है. कल 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन हमारा सवाल यही है कि मुंबई में जहां भीड़ भाड़ वाला इलाका है वहां ऐसे क्रिमिनल आकर गोलिया चला रहे हैं. इस प्रकार की वारदात गलत है. मुंबई में क़ानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इससे आम आदमी की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है. क्या मुंबई में फिर से क्राइम का राज आ रहा है? क्या मुंबई, यूपी और बिहार की तरफ जा रहा है? क्या यहां मुंबई को यूपी बना रहे हैं?"

हरियाणा के कैथल तो यूपी के बहराइच के हैं दोनों आरोपी

मुंबई पुलिस ने हरियाणा और यूपी पुलिस से संपर्क किया और पकड़े गए दोनों शूटरों के बारे में जानकारी मांगी. हरियाणा पुलिस की एसटीएफ गुरमेल बलजीत सिंह के बारे में जानकारी निकाल रही है और पता चला है कि गुरमेल, हरियाणा के कैथल का रहने वाला है. वहीं धर्मराज कश्यप यूपी के बहराइच का रहने वाला है. पुलिस दोनों आरोपियों के बैकग्राउंड का भी पता लगा रही है. 

राजकीय सम्मान के साथ होगा बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि 2004 से 2008 के बीच वह विभिन्न विभागों के राज्य मंत्री और म्हाडा (Maharashtra Housing and Area Development Authority) के अध्यक्ष भी रहे थे.

जो सलमान खान का दोस्त वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दुश्मन!

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ना सिर्फ सलमान खान को बल्कि भाई से करीबी रखने वालों का भी अपना दुश्मन मानती है. इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान का करीबी होने के कारण बाबा सिद्दीकी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अपना निशाना बनाया. 

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने साजिश पहले ही तैयार कर ली थी और तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है, और सभी संभावित एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस की पहली स्टेटमेंट आई सामने

मुंबई पुलिस ने बताया 12 अक्टूबर को रात 9:15 बजे, जब बाबा सिद्दीकी अपने बांद्रा (पश्चिम) स्थित कार्यालय से अपने आवास की ओर जा रहे थे, तीन हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं. बाबा सिद्दीकी को तुरंत इलाज के लिए बांद्रा (पश्चिम) स्थित लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स हमले के बाद निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में अपराध पंजीकरण संख्या 589/2024 के तहत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 103(1), 109, 125 और 3(5) के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पंजाब की जेल में बंद थे तीन आरोपी, जहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग में हुए थे शामिल : सूत्र

2 सितंबर से तीन आरोपी (एक फरार) कुर्ला में किराए के घर में रह रहे थे, जिस घर में वो रह रहे थे उसका कियारा 14 हजार रुपये प्रतिमाह था. उन्हें इस हत्या के लिए ढाई से तीन लाख रुपये की सुपारी मिली थी. जानकारी के मुताबिक 4 लोगों ने हत्या की सुपारी ली थी और सभी आपस में 50-50 हजार रुपये बांटने वाले थे. इन चारों आरोपियों में तीन साथ में पंजाब की जेल में कैद थे और उस वक्त जेल में बंद एक लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य के माध्यम से ये तीनों भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल हुए थे. 

बाबा सिद्दीकी को नहीं मिली थी कोई धमकी : पुलिस सूत्र

मुंबई पुलिस के सूत्रो के अनुसार बाबा सिद्दीक़ी को पिछले कुछ समय में कोई भी धमकी नहीं आई थी और उनपर कोई भी थ्रेट नहीं था ,मुंबई पुलिस को ऐसी कोई भी शिकायत बाबा सिद्दीकी की ओर से नहीं मिली थी.

पोस्टमार्टम के बाद उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए जाएगा पार्थिव शरीर

कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को मकोबा हाइट्स, पाली हिल बांद्रा में उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसी बीच बाबा सिद्दीकी के घर के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. 

एक दिन पहले शूटरों को मुहैया कराए गए थे हथियार

घटना से एक दिन पहले शूटरों को हथियार मुहैया कराए गए थे. घटना से पहले वे मुंबई के कुर्ला इलाके में रुके थे.

तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई गईं 4 टीमें : सूत्र

क्राइम ब्रांच के सूत्रो के अनुसार मामले में तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए 4 स्पेशल टीमों बनाई गई हैं जिन्हें मुंबई के बाहर भेजा गया है. 

15 दिन पहले मिली थी जान से मारने की धमकी : सूत्र

पुलिस सूत्र लॉरेंस बिश्नोई वाले एंगल की जांच कर रहे हैं और साथ ही स्लम पुनर्वास परियोजना कार्य पर संभावित विवाद की भी जांच कर रहे हैं. पुलिस का मानना है कि यह कॉन्ट्रेक्ट किलिंग का मामला है. 3 हमलावरों ने उनपर 9.9 एमएम की पिस्टल से 3 बार गोली चलाई थी. हालांकि, सिद्दीकी के एक करीबी सूत्र के मुताबिक उन्हें 15 दिन पहले ही जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद उन्हें Y कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई थी लेकिन मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्हें कोई धमकी भरा पत्र नहीं मिला है.

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने कही ये बात

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर नीरज ने बताया, "उन्हें एनएचआरसी के इमरजेंसी मेडिकल सर्विस में 12 अक्टूबर की रात को 9.30 बजे लाया गया था और उस वक्त वह रिस्पॉन्स नहीं कर रहे थे और उनकी पल्स भी नहीं चल रही थी न ही उनका दिल धड़क रहा था और उनके सीने पर गोली लगी थी. उनका बहुत अधिक खून बह चुका था. उन्हें आईएसयू में शिफ्ट किया गया, जहां उनके रिवाइवल की कोशिश की गई. हालांकि, बहुत कोशिशों के बाद भी उन्हें रिवाइव नहीं किया जा सका और रात को 11.27 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया."

पोस्टमार्टम के लिए शव को कूपर अस्पताल ले जाया गया

बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को निर्मल नगर में गोली मारी गई थी, जिसके बाद लीलावती अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद अब उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए लीलावती अस्तपाल से कूपर अस्पताल ले जाया गया है. 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी पहुंचे

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी लीलावती अस्पताल में बाबा सिद्दीकी से मिलने के लिए पहुंचे थे.

कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे लीलावती अस्पताल

बाबा सिद्दीकी पर हुए हमले के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसी बीच सलमान खान, शिल्पा शेट्टी समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स उनसे मिलने के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com