विज्ञापन
13 minutes ago
नई दिल्‍ली :

राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानों में देरी हुई है. जिससे की यात्राओं को खासा परेशानी हो रही है. दूसरी ओर हैदराबाद मेट्रो ने एक हर्ट ट्रांसप्‍लांट के लिए ग्रीन कॉरिडोर की सुविधा प्रदान की. इसके कारण एलबी नगर के कामिनेनी अस्‍पताल से लकड़ी के पुल इलाके के ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल त तेज और निर्बाध परिवहन की सुविधा प्रदान की, जिससे एक डोनर का हृदय पहुंचाया जा सका. मेट्रो ने 13 स्‍टेशनों के दौरान 13 किमी की दूरी को महज 13 मिनट में पूरा किया, जिससे इस जीवन रक्षक मिशन में महत्वपूर्ण समय बचाया गया. 

काबिल मुंबई पुलिस चेहरे से धोखा खा रही, सैफ का हमलावर आखिर कहां फरार?

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिसकई नए एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस जांच कर रही है कि जिस समय सैफ अली खान पर हमला हुआ उस दौरान क्या कोई नया फोन नंबर उसकी सोसाइटी में एक्टिव था.

दिल्ली: कोहरे के कारण कुछ उड़ानों में देरी

गाजा के लिए 'सबसे खूनी दिन', युद्धविराम के बीच इजरायल ने जारी रखी बमबारी, 115 लोग मारे गए

संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद, इजरायल ने गाजा पर बमबारी जारी रखी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है. गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बसल के अनुसार, गाजा में कम से कम 115 लोग मारे गए, जिनमें 28 बच्चे और 31 महिलाएं शामिल हैं, तथा 265 से अधिक घायल हुए हैं.

फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचकर भस्म आरती में शामिल हुई

दिल्ली:76वें गणतंत्र दिवस के लिए रक्षा कर्मियों ने कर्तव्य पथ पर परेड की रिहर्सल की

गाजा युद्धविराम समझौते को इजरायल की कैबिनेट ने दी मंजूरी

इजरायल की कैबिनेट (Israel Cabinet) ने शनिवार तड़के गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते (Gaza Ceasefire and Hostage Release Deal) को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजरायल की कैबिनेट ने शनिवार तड़के गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते को मंजूरी देने के लिए मतदान किया.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com