विज्ञापन

गाजा के लिए 'सबसे खूनी दिन', युद्धविराम के बीच इजरायल ने जारी रखी बमबारी, 115 लोग मारे गए

इजरायल-हमास समझौता 15 महीने के युद्ध के बाद हुआ है. इस युद्ध में 46,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की जान गई और लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा.

गाजा के लिए 'सबसे खूनी दिन', युद्धविराम के बीच इजरायल ने जारी रखी बमबारी, 115 लोग मारे गए
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था.

संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद, इजरायल ने गाजा पर बमबारी जारी रखी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है. गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बसल के अनुसार, गाजा में कम से कम 115 लोग मारे गए, जिनमें 28 बच्चे और 31 महिलाएं शामिल हैं, तथा 265 से अधिक घायल हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने हमलों की निंदा करते हुए कहा, "हम इस बात से निराश हैं कि समझौते की घोषणा के तुरंत बाद, इजरायल ने गाजा पर अंधाधुंध बमबारी जारी रखी, जिससे फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई. युद्ध विराम लागू होने तक शांति की उम्मीद थी."

गाजा युद्धविराम समझौते पर अंतिम मुहर

दरअसल इजरायल की कैबिनेट ने शनिवार तड़के गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते को मंजूरी दी थी. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने शुक्रवार को कहा था कि फिलिस्तीनी ग्रुप हमास गाजा संघर्ष विराम समझौते के तहत रविवार को बंधकों को रिहा करेगा. इजरायली मीडिया के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि समझौते पर हस्ताक्षर करने और सरकार की तरफ से इसे मंजूरी मिलने में देरी के बावजूद, योजना के अनुसार रविवार को ही बंधकों की गाजा से रिहाई होगी.

  • हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था.
  • जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे.
  • 251 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया था.
  • इसके बाद इजरायल ने फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाले गाजा पट्टी पर सैन्य हमले शुरू कर दिए.
  • इजराइल का कहना है कि गाजा में अभी भी 98 बंधक हैं.
  • माना जाता है कि उनमें से लगभग आधे जीवित हैं.
  • इनमें इजराइली और गैर-इजरायली दोनों शामिल हैं.

युद्धविराम समझौते के बाद भी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है, इजरायली रक्षा बलों ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने 'पिछले दिन' गाजा पट्टी में लगभग 50 ठिकानों पर हमले किए, जिनमें हमास और इस्लामिक जिहाद के आतंकवादी, सैन्य परिसर शामिल हैं.

गुरुवार को एनबीसी न्यूज़ की एक वीडियो में, अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल में चार छोटे बच्चों के शव ज़मीन पर बेजान पड़े थे, जो अन्य पीड़ितों के शवों के साथ लिपटे हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे IDF के हवाई हमलों में मारे गए थे.

हमास ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गाजा युद्धविराम समझौते की शर्तों के संबंध में उत्पन्न बाधाओं को दूर कर लिया गया है. हालांकि गाजा में इजरायली लड़ाकू विमानों ने तेज हमले जारी रखे हैं. नागरिक आपातकालीन सेवा ने शुक्रवार को कहा कि बुधवार को समझौते की घोषणा के बाद से 58 महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 101 लोग मारे गए हैं.

इजरायल ने आखिरी समय में देरी के लिए हमास को दोषी ठहराया, जबकि हमास ने गुरुवार को कहा कि वह इस समझौते के लिए प्रतिबद्ध है, जो रविवार को प्रभावी होने वाला है.

15 महीने हुआ इजराल-हमास समझौता

इजरायल-हमास समझौता 15 महीने के युद्ध के बाद हुआ है. इस युद्ध में 46,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की जान गई और लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा. तीन-चरणीय समझौते के छह सप्ताह के पहले चरण के तहत, हमास 33 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा, जिसमें सभी महिलाएं (सैनिक और नागरिक), बच्चे और 50 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष शामिल हैं. इजरायल पहले चरण के अंत तक इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com