ISRO's LVM3-M6 Rocket, BlueBird-6 Satellite Live Updates: भारत के ‘बाहुबली' रॉकेट LVM3 ने आज इतिहास रच दिया. AST SpaceMobile के नेक्स्ट-जेन कम्युनिकेशन सैटेलाइट BlueBird-6 के साथ उड़ान भरी है. यह भारत के स्पेस इतिहास में अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च है. BlueBird-6 का वजन करीब 6100 किलोग्राम है. ISRO के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन ने कहा है कि यह भारत के लॉन्च व्हीकल द्वारा उठाया गया अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट है.
LVM3: क्यों कहलाता है ‘बाहुबली'?
- ऊंचाई: 43.5 मीटर
- वजन: ~640 टन
- क्षमता: 4200 kg तक का पेलोड GTO में
- LEO में इससे भी ज्यादा
शक्ति, क्षमता और परफॉर्मेंस- तीनों में उत्कृष्ट होने की वजह से इसे ‘बाहुबली' कहा जाता है.
7/7 सफल मिशन
LVM3 अब तक 7 मिशनों में 7 सफलताएं हासिल कर चुका है. इसी रॉकेट ने 2023 में चंद्रयान-3 को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचाकर इतिहास रचा था. आज का लॉन्च LVM3 की 8वीं उड़ान और तीसरा कमर्शियल मिशन है.
BlueBird-6: क्या इसे खास बनाता है?
- 2200 वर्ग मीटर का विशाल phased-array antenna
- LEO में तैनात होने वाला सबसे बड़ा एंटीना
- पुराने वर्ज़न के मुकाबले 10X ज्यादा डेटा क्षमता
- टेक्नोलॉजी की दुनिया में इसे एक चमत्कार माना जा रहा है.
सीधे स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी
Starlink या OneWeb के उलट, BlueBird-6 की खासियत है कि यह सीधे मोबाइल फोन से कनेक्ट हो सकता है. किसी विशेष टर्मिनल या ग्राउंड स्टेशन की जरूरत नहीं. यानी असली ‘Direct-to-Mobile' सेवा.
भारत के लिए बड़ा बिजनेस अवसर
यह लॉन्च ISRO के लिए मल्टी-बिलियन डॉलर स्पेस मार्केट में मजबूत एंट्री का संकेत है. भारत अब SpaceX, Arianespace और Roscosmos जैसे दिग्गजों की लिस्ट में मजबूती से खड़ा है.
क्यों है यह मिशन गेम-चेंजर?
अगर मिशन सफल रहता है तो स्मार्टफोन सीधे स्पेस से कनेक्ट होंगे. आपदा प्रबंधन को नई ताकत मिलेगी. दूर-दराज के इलाकों तक तेज इंटरनेट पहुंचेगा. मोबाइल नेटवर्क की परिभाषा पूरी तरह बदल जाएगी.
यहां पढ़ें पल-पल के लाइव अपडेट्स-
मिशन की सफलता पर बोले ISRO चेयरमैन
LVM3-M6 मिशन की सफलता के बाद ISRO चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन ने कहा, 'मैं अत्यंत हर्ष के साथ बताता हूं कि एलवीएम-3 बाहुबली रॉकेट लॉन्च व्हीकल ने सफलता के साथ ब्लू बर्ड सैटेलाइट को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया है. यह पहली बार कमर्शियल लॉन्च है, और हमने यह लॉन्च अपने कस्टमर अमेरिका के लिए किया है.'
इस बयान के साथ ISRO ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत अब वैश्विक स्तर पर भरोसेमंद और हाई-एंड स्पेस लॉन्च प्रदाता के रूप में तेजी से स्थापित हो रहा है.

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ISRO को बधाई दी
LVM3-M6 मिशन की सफलता के बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ISRO को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'Kudos Team #ISRO for the successful launch of LVM3-M6 carrying BlueBird Block-2.'
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में ISRO लगातार एक के बाद एक नई सफलताएं हासिल कर रहा है, जो भारत की अंतरिक्ष क्षमता को और मजबूती देती हैं.
Kudos Team #ISRO for the successful launch of LVM3-M6 carrying BlueBird Block-2.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) December 24, 2025
With the visionary patronage of PM Sh @narendramodi, @isro continues to achieve one success after another, reiterating India’s growing prowess in Space technology. pic.twitter.com/gsnYimTwZs
ISRO का मिशन सक्सेसफुल
रत ने आज अंतरिक्ष में एक और बड़ी छलांग लगाई. ISRO के LVM3-M6 रॉकेट ने अमेरिकी कंपनी AST SpaceMobile के BlueBird Block-2 सैटेलाइट को उसकी निर्धारित कक्षा (intended orbit) में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है.
यह मिशन बेहद अहम है क्योंकि BlueBird Block-2 अब तक का सबसे भारी कमर्शियल सैटेलाइट है. जिसे भारत ने किसी रॉकेट से अंतरिक्ष में पहुंचाया है. लगभग 6,100 किलोग्राम पेलोड क्षमता के साथ.
इस उपलब्धि के साथ LVM3 ने एक बार फिर अपने 100% सफलता रिकॉर्ड को बरकरार रखा और यह साबित किया कि वह भारत का सबसे भरोसेमंद हैवी-लिफ्ट रॉकेट है.
BlueBird-6 क्यों ऐतिहासिक है?
- यह AST SpaceMobile की अगली पीढ़ी का सैटेलाइट है जो सीधे साधारण स्मार्टफोन को स्पेस से नेटवर्क देगा.
- इसमें करीब 223 वर्ग मीटर (या 2400 वर्ग फुट) का विशाल फेज़्ड एरे ऐन्टेना है. LEO में लगा अब तक का सबसे बड़ा ऐन्टेना.
- यह 10 गुना ज्यादा डेटा क्षमता प्रदान करेगा.
ISRO's LVM3-M6 Rocket LIVE Updates: अंतरिक्ष में भारत की बढ़ती मौजूदगी
लाखों लोग इस ऐतिहासिक लॉन्च के साक्षी बने
ISRO के इस मिशन ने कई रिकॉर्ड बनाए
- BlueBird-6 अब तक का सबसे भारी व्यावसायिक सैटेलाइट, जिसे भारत से लॉन्च किया गया.
- LVM-3 का यह छठा ऑपरेशनल और आठवां कुल मिशन रहा.
- मिशन पूरी तरह कमर्शियल है और भारत के स्पेस मार्केट में तेजी से बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है.
ISRO's LVM3-M6 Rocket LIVE Updates: टेलीकॉम इंडस्ट्री में आएगी क्रांति
ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 AST स्पेसमोबाइल की अगली पीढ़ी की संचार सैटेलाइट्स सीरीज का हिस्सा है. यह सैटेलाइट उन इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है जहां ग्राउंड नेटवर्क नहीं पहुंच पाता.
ISRO Bahubali LVM3 Rocket LIVE: ISRO ने रचा इतिहास
बस थोड़ी देर में होगी लॉन्चिंग

Launch Day for #LVM3M6.
— ISRO (@isro) December 24, 2025
LVM3-M6 lifts off today at 08:55:30 IST with BlueBird Block-2 from SDSC SHAR.
Youtube Livestreaming link:https://t.co/FMYCs31L3j
🕗 08:25 IST onwards
For More information Visit:https://t.co/PBYwLU4Ogy
#LVM3M6 #BlueBirdBlock2 #ISRO #NSIL pic.twitter.com/5q3RfttHZh
LIVE: 90 सेकंड के लिए टाला गया लॉन्च
भारत के शक्तिशाली ‘बाहुबली’ रॉकेट LVM-3 M6 की उड़ान को ISRO ने 90 सेकंड के लिए टाल दिया है. पहले लॉन्च सुबह 8:54 बजे होना था, अब नया समय है 8:55:30 AM है. अच्छी बात यह है कि काउंटडाउन बिना रुके जारी है.
क्यों टाला गया लॉन्च?
ISRO के अनुसार, रॉकेट की उड़ान के रास्ते में अंतरिक्ष मलबे (space debris) या किसी दूसरे सैटेलाइट से टकराव की संभावना दिखी. सुरक्षा के लिए लॉन्च टाइम को हल्का सा आगे बढ़ाया गया.