प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं. अमेरिका पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. उन्हें उनकी नियुक्ति पर बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट कर बताया कि भारत-यूएसए ने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. इस दौरे पर पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. पीएम मोदी उन चंद विश्व नेताओं में शामिल हैं, जो ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं. मोदी और ट्रंप की बैठक में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. विदेश नीति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों ने संकेत दिया है कि कुछ संवेदनशील मुद्दों पर भी बातचीत हो सकती है. पीएम मोदी की यह यात्रा ऐसे वक्त हो रही है, जब ट्रंप 20 जनवरी को पद संभालने के बाद विभिन्न देशों से आयात किए जाने वाले सामान पर शुल्क लगाने की धमकी दे रहे हैं.
LIVE UPDATES:
ट्रंप और पीएम मोदी में होगी क्या बातचीत
पीएम मोदी अमेरिका के नए ‘‘अमेरिका फर्स्ट’’ व्यापार एजेंडे तथा इमीग्रेशन पॉलिसी को लेकर भारत में व्याप्त चिंताओं के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ महत्वपूर्ण वार्ता करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री की मेजबानी करेंगे. पिछले महीने, ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी.
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को व्हाइट हाउस में एलन मस्क से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को व्हाइट हाउस में अरबपति एलन मस्क से मिलने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी के अपने दो दिवसीय दौरे में अन्य कारोबारी नेताओं से भी मिलने की उम्मीद है, भारतीय नेता बुधवार देर शाम वाशिंगटन डी.सी. पहुंचे. व्हाइट हाउस में उनकी बैठक गुरुवार को दोपहर बाद होनी है.
पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाकात की तस्वीरें की शेयर
वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से पीएम मोदी की मुलाकात. पीएम ने उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट लिख बताया कि भारत-यूएसए मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वे हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं.
Met USA’s Director of National Intelligence, @TulsiGabbard in Washington DC. Congratulated her on her confirmation. Discussed various aspects of the India-USA friendship, of which she’s always been a strong votary. pic.twitter.com/MPMStNGKtv
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
पीएम मोदी की तुलसी गबार्ड संग बातचीत
वाशिंगटन, डीसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं. अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक की तुलसी गबार्ड संग मुलाकात करते हुए.
अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट पर क्या लिखा
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "थोड़ी देर पहले वाशिंगटन डीसी पहुंचा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे."
Landed in Washington DC a short while ago. Looking forward to meeting @POTUS Donald Trump and building upon the India-USA Comprehensive Global Strategic Partnership. Our nations will keep working closely for the benefit of our people and for a better future for our planet.… pic.twitter.com/dDMun17fPq
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
पीएम मोदी की तुलसी गबार्ड से मुलाकात
वाशिंगटन, डीसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं. जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्लेयर हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे.
#WATCH वाशिंगटन, डीसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्लेयर हाउस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
प्रधानमंत्री मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे।
(सोर्स-डीडी/ANI) pic.twitter.com/G7OKQaVGK7
'भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में एक नया अध्याय। प्रधानमंत्री मोदी आधिकारिक कार्य यात्रा पर वाशिंगटन डीसी पहुंचे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी कैबिनेट के सदस्यों और उद्योग जगत के नेताओं से मुलाकात करेंगे: विदेश मंत्रालय
PM मोदी के इस दौरे को लेकर अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. लोग पीएम के स्वागत के लिए वॉशिंगटन डीसी में एकत्रित हो रहे हैं और'वंदे मातरम् और भारत माता की जय' का नारे लगा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंचे. उनकी अमेरिका यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर हो रही है. अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया.
डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी की यह पहली संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा होगी. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक करेंगे.
पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के लोग ब्लेयर हाउस के बाहर इकट्ठा हुए हैं. वे कठोर सर्दियों का सामना करते हुए पीएम मोदी के स्वागत के लिए ब्लेयर हाउस के बाहर एकत्र हुए.
वाशिंगटन, डीसी: प्रवासी भारतीय कड़ाके की सर्दी का सामना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए ब्लेयर हाउस के बाहर एकत्र हुए.
भारतीय प्रवासी के एक सदस्य का कहना है, "...हमारे पास बैसाखी पर लोग हैं, और उन्होंने इस भीषण सर्दी और बर्फबारी का सामना किया है...हम अमेरिका में पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं"
#WATCH | Washington, DC: Indian diaspora braves the harsh winters and gathers outside Blair House to welcome Prime Minister Narendra Modi
— ANI (@ANI) February 12, 2025
A member of the Indian diaspora says, " ...We have people on crutches, and they have braved this great winter and snow...we are excited to… pic.twitter.com/Uie1b9p3lk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका पहुंच गए हैं. देखा जाए तो यह यात्रा बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी का पहला दौरा है. भारत के लिहाज से यह यात्रा काफी अहम है. अमेरिकी यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई मुद्दों पर बात करेंगे.
#WATCH | Washington, DC: Prime Minister Narendra Modi lands at Joint Base Andrews
— ANI (@ANI) February 12, 2025
PM Modi is visiting US on February 12-13 and will hold a meeting with US President Donald Trump.
(Video source - ANI/DD) pic.twitter.com/fpGy4BMPUL
पीएम मोदी की एलन मस्क से मुलाकात की संभावना, भारत में स्टारलिंक की एंट्री पर होगी चर्चा: रिपोर्ट
भारतीय प्रवासी के सदस्य प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए ब्लेयर हाउस के बाहर एकत्र हुए. पीएम मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे.
#WATCH | Washington, DC: Members of the Indian diaspora gathered outside Blair House to welcome Prime Minister Narendra Modi.
— ANI (@ANI) February 12, 2025
PM Modi is visiting US on February 12-13 and will hold a meeting with US President Donald Trump. pic.twitter.com/2NjPt81zP3
भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य श्रीनिवास कहते हैं, "...भारतीय-अमेरिकी प्रवासी पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए यहां हैं। हम बहुत उत्साहित हैं..."
#WATCH | Srinivas, a member of Indian diaspora, says, " ...Indian-American diaspora is here to welcome PM Modi. We are so excited..." https://t.co/J74dpQJVwN pic.twitter.com/U0hIPrv9wV
— ANI (@ANI) February 12, 2025
भारतीय प्रवासी के सदस्य बाबूराज कहते हैं, "मैं वर्जीनिया में रहता हूं, मैं तेलंगाना से हूं...भारतीय प्रवासी बहुत उत्साहित हैं...हम उन्हें देखने के लिए उत्साहित हैं"
#WATCH | Baburaj, a member of the Indian diaspora, says, " I live in Virginia, I belong to Telangana...Indian diaspora is so excited...we are excited to see him" https://t.co/J74dpQJVwN pic.twitter.com/KOpii1skCk
— ANI (@ANI) February 12, 2025
PM Modi US Visit: पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा पर अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन का कहना है, "यह अद्भुत है कि पीएम अमेरिका में वापस आ रहे हैं, आज पहुंच रहे हैं. पीएम 2023 में अपनी आगमन यात्रा के लिए यहां आए थे. मैंने पीएम और मेरे प्यारे भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए भारतीय राष्ट्रगान गाया.
देखें वीडियो
#WATCH | Washington, DC: On PM Modi's US visit, African-American actress and singer Mary Millben, says, " It is wonderful that PM is going to be back in the US, arriving today. PM was here in 2023 for his arrival visit. I sang Indian National Anthem for PM and my beloved Indian… pic.twitter.com/oyNvU8rtHy
— ANI (@ANI) February 12, 2025
ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे पीएम मोदी, जानें उसकी खासियतें और इतिहास
पीएम मोदी अमेरिकी दौरे के दौरान ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे. यहां भारतीय झंडा लगा दिया गया है. इस हाउस की कई खासियतें हैं. इस गेस्ट हाउस में रहने वालों में मुख्य तौर पर सरकारों के प्रमुख होते हैं.
ब्लेयर हाउस अमेरिका के राजनीतिक, कूटनीतिक और सांस्कृतिक इतिहास का एक अहम हिस्सा रहा है.
ब्लेयर हाउस करीब 200 साल पहले बनाया गया था. यह अमेरिकी राष्ट्रपति का ऑफिशियल गेस्ट हाउस है. ब्लेयर हाउस वॉशिंगटन में पेन्सिल्वेनिया एवेन्यू में आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस के सामने स्थित है.
PM Modi US Visit: अमेरिकी दौरा पर पीएम मोदी, ट्रंप के साथ होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं और कुछ ही घंटों में वॉशिंगटन पहुंचने वाले हैं. देखा जाए तो यह यात्रा बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी का पहला दौरा है. भारत के लिहाज से यह यात्रा काफी अहम है. अमेरिकी यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई मुद्दों पर बात करेंगे.