विज्ञापन
8 hours ago
नई दिल्‍ली:

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्‍कार हो गया है. पंचतत्‍व में विलीन होने से पहले उनका शव कांग्रेस मुख्‍यालय में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया, जहां से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई. कांग्रेस मुख्‍यालय में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहे. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्‍कार निगमबोध घाट पर किया जाएगा. डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा देशभर से दिग्गज नेता भारत के पूर्व पीएम को नमन करने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर किया जाएगा. 

Video : Manmohan Singh Death: Punjab के एक गांव में पैदा होने से लेकर India के Prime Minister बनने तक का सफर

Highlights...

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पंचतत्‍व में हुए विलीन

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्‍कार पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ कर दिया गया है, वह पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. अब वह, हर हिंदुस्‍तानी की यादों में रहेंगे. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी समेत कांग्रेस के सभी वरिष्‍ठ नेता भी मौजूद रहे. 

मनमोहन सिंह का अंतिम संस्‍कार कुछ ही देर में...

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्‍कार कुछ ही देर में हो जाएगा. अंतिम संस्‍कार की तैयारियां निगमबोध घाट पर की जा रही हैं. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी समेत सभी बड़े नेता अंतिम संस्‍कार में शामिल होने के लिए निगमबोध घाट पहुंचे हैं.

तीनों सेनाओं के प्रमुख ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई दी

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू निगमबोध घाट पहुंची

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू निगमबोध घाट पहुंच गई हैं. कुछ देर में मनमोहन सिंह का अंतिम संस्‍कार किया जाएगा.

पार्थिव शरीर निगमबोध घाट पहुंचा

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट पहुंच गया है. यहीं मनमोहन सिंह को पंचतत्‍व में विलीन किया जाएगा. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मनमोहन सिंह के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने के लिए निगमबोध घाट पहुंचे हैं. इसके अलावा कांग्रेस के सभी वरिष्‍ठ नेता निगमबोध घाट पहुंचे हैं. 

अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका: राष्ट्रपति बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें ‘एक सच्चा राजनेता’ कहा और भारत एवं अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग के ‘अभूतपूर्व स्तर का श्रेय’ उनकी रणनीतिक समझ और राजनीतिक साहस को दिया. बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘अमेरिका और भारत के बीच सहयोग का आज जो अभूतपूर्व स्तर है, वह (पूर्व) प्रधानमंत्री की रणनीतिक समझ और राजनीतिक साहस के बिना संभव नहीं हो पाता.’

प्रधानमंत्री मोदी की दिल्ली परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम टला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को दिल्ली के रोहिणी में होने वाली परिवर्तन यात्रा को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में घोषित सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक के मद्देनजर पुनर्निर्धारित किया गया है. प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और भारत के 14वें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात नई दिल्ली स्थित एम्स में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. सिंह के निधन पर सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है, जो 1 जनवरी 2025 तक रहेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए कई सरकारी कार्यक्रमों को पुनर्निर्धारित किया गया है.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

कुछ देर में निगमबोध घाट पहुंचेगा पार्थिव शरीर

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा पर हैं. कुछ देर में उनका पार्थिव शरीर निगमबोध घाट पहुंचेगा, जहां उनका राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार किया जाएगा. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में कांग्रेस के सभी वरिष्‍ठ नेता शामिल हुए हैं.

अंतिम सफर पर मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. कांग्रेस मुख्‍यालय से निगमबोध घाट तक मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा जाएगी. निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्‍कार होगा. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्‍कार पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ हो रहा है.

कांग्रेस कर रही मनमोहन सिंह के निधन के बाद राजनीति, बीजेपी का आरोप

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर, भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा और पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार उन्हें उचित सम्मान देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्‍होंने देश के आर्थिक विकास की नींव. इसी को देखते हुए कल कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि मनमोहन सिंह की याद में एक स्मारक और समाधि बनाई जाएगी और ये बात कांग्रेस पार्टी को बता दी गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बताया कि सरकार ने एक स्मारक बनाने का फैसला किया है और भूमि अधिग्रहण, ट्रस्ट के गठन और भूमि हस्तांतरण जैसी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद जो भी समय लगेगा, काम उचित तरीके से किया जाएगा और जितनी जल्दी हो सके...जिस कांग्रेस पार्टी ने अपने जीवनकाल में कभी डॉ. मनमोहन सिंह का सम्मान नहीं किया, आज उनके निधन के बाद भी वे राजनीति करते नजर आ रहे हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्‍यालय लाया गया है, जहां उन्‍हें अंतिम विदाई दी जा रही है. कांग्रेस के सभी वरिष्‍ठ नेता कांग्रेस कुख्‍यालय में मौजूद हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ मनमोहन सिंह का परिवार भी यहां मौजूद है. पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन कर रहे हैं.

कांग्रेस मुख्‍यालय लाया गया पार्थिव शरीर

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्‍यालय लाया गया है. यहां उनके अंतिम किये जाएंगे. कांग्रेस मुख्‍यालय में सभी बड़े नेताओं समेत सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद हैं.  

कांग्रेस मुख्‍यालय लाया जा रहा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर घर से कांग्रेस मुख्‍यालय लाया जा रहा है. इस दौरान ट्रैफिक व्‍यवस्‍था का भी ध्‍यान रखा जा रहा है, ताकि जाम न लगे. कांग्रेस मुख्‍यालय में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंच गए हैं.

भारत की 'आर्थिक प्रगति' को आकार देने में 'महत्वपूर्ण भूमिका' : गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से दुखी हैं, सिंह ने देश की "आर्थिक प्रगति" को आकार देने में "महत्वपूर्ण भूमिका" निभाई थी. यह बात उनकी सहयोगी प्रवक्ता स्टेफनी ट्रेम्बले ने कही.

दिल्‍ली में ही बनेगा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्‍मारक

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को ये जानकारी दी है कि मनमोहन सिंह का स्‍मारक दिल्‍ली में ही किसी जगह बनाया जाएगा. कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्र लिखकर मांग की थी कि मनमोहन सिंह का स्‍मारक बनाने के लिए जगह दी जाए.  

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए विशेष जगह आवंटित हो : गहलोत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए विशेष जगह आवंटित करवाई जाए. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने यह मांग उठाते हुए 'एक्स' पर लिखा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करता हूं कि सभी राजनीतिक दलों में सम्मानित डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार तथा स्मारक के लिए विशेष जगह आवंटित कर यादगार स्मारक बनाया जाए जिससे आने वाली युवा पीढ़ी उनके व्यक्तित्व के बारे में जान सके एवं उनसे प्रेरणा ले सके.'

मनमोहन की अंत्येष्टि व स्मारक के लिए स्थान नहीं दिया जाना पहले सिख प्रधानमंत्री का अपमान: कांग्रेस

कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि और स्मारक के लिए सरकार द्वारा स्थान नहीं ढूंढ पाना भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर किया गया अपमान है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि पूर्व प्रधानमंत्री सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनका एक स्मारक बन सके. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए एक स्मारक बनाया जा सके." उन्होंने कहा, "हमारे देश के लोग यह समझने में असमर्थ हैं कि भारत सरकार उनके अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए कोई ऐसा स्थान क्यों नहीं खोज सकी जो उनके वैश्विक कद, उत्कृष्ट उपलब्धियों के रिकॉर्ड और दशकों से राष्ट्र के लिए अनुकरणीय सेवा के अनुरूप हो."

मनमोहन सिंह की अंतिम विदाई, दी जाएगी 21 तोपों की सलामी

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अंतिम विदाई आज होगी. आज राजकीय सम्मान के साथ उन्‍हें पंचतत्‍व में विलीन किया जाएगा. इस दौरान उन्‍हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. 

अब मायावती भी मनमोहन सिंह के लिए स्मारक के समर्थन में...

अब बसपा मुखिया मायावती भी मनमोहन सिंह के लिए स्‍मारक के समर्थन में उतर पाई है. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट में कहा, 'केन्द्र सरकार देश के पहले सिख प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह के देहान्त होने पर उनका अन्तिम संस्कार वहां कराये तथा उनके सम्मान में  भी स्मारक आदि वहीं बनवाये जहां उनके परिवार की दिली इच्छा है. अर्थात् इसके लिए कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं है और इन मामलों में केन्द्र सरकार इनके परिवार की व सिख समाज की भी भावनाओं का ज़रूर सम्मान करे तो यह उचित होगा. 

मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा शनिवार सुबह 9:30 बजे...

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा शनिवार सुबह 9:30 बजे कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगी. इससे पहले सुबह 8 बजे से उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेामुख्‍यालय 24 अकबर रोड में रखा जाएगा. 

'इतिहास आपके साथ दरियादिली दिखाएगा...'

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार की रात का निधन हो गया. आज उनका अंतिम संस्‍कार पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने आज उन्‍हें याद करते हुए अखबारों में विज्ञापन दिया है, जिसमें उन्‍हें याद किया गया है. कांग्रेस ने लिखा है- इतिहास आपके साथ दरियादिली दिखाएगा...

मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी सरकार: गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात कहा कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी और इस बारे में उनके परिवार तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सूचित कर दिया गया है. 'पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के संबंध में तथ्य' शीर्षक से देर रात जारी एक विज्ञप्ति में मंत्रालय ने कहा कि सरकार को कांग्रेस प्रमुख खरगे से सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है. कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खरगे और मनमोहन सिंह के परिवार को सूचित किया कि सरकार स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी.

मनमोहन की अंत्येष्टि व स्मारक के मुद्दे पर कांग्रेस का केंद्र पर आरोप

कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि और स्मारक के लिए सरकार द्वारा स्थान नहीं ढूंढ पाना भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर किया गया अपमान है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि पूर्व प्रधानमंत्री सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनका एक स्मारक बन सके.

उनकी करुणा और दूरदर्शिता ने लाखों भारतीयों को सशक्त बनाया- सोनिया गांधी

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को "निजी क्षति" बताते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्होंने लाखों भारतीयों के जीवन में परिवर्तन लाकर उन्हें सशक्त बनाया. राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल के नाम जारी अपने पत्र में लिखा, "डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से हमने एक ऐसा नेता खो दिया है जो ज्ञान, महानता और विनम्रता के प्रतीक थे और जिन्होंने पूरे दिल-ओ-दिमाग से देश की सेवा की. वह कांग्रेस पार्टी के लिए एक उज्ज्वल और प्रिय मार्गदर्शक थे. उनकी करुणा और दूरदर्शिता ने लाखों भारतीयों के जीवन को बदलकर उन्हें सशक्त बनाया. साफ दिल और प्रखर दिमाग के कारण देशवासी उन्हें प्यार करते थे."

निगमबोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पूरे सैन्य सम्मान के साथ शनिवार को नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिल्ली एम्स में गुरुवार रात को उनका निधन हो गया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि डॉ. मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार 28 दिसंबर 2024 (शनिवार) को सुबह 11.45 बजे निगमबोध घाट पर किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय से अनुरोध किया गया है कि वह पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ राजकीय अंतिम संस्कार की व्यवस्था करे.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (92) ने गुरुवार को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. पिछले कुछ समय से वह अस्वस्थ चल रहे थे. इसी वर्ष उन्होंने संसदीय राजनीति को भी अलविदा कह दिया था. लंबे समय तक राज्यसभा सांसद रहे डॉ. मनमोहन सिंह का कार्यकाल बतौर सांसद 3 अप्रैल 2024 को समाप्त हो गया था. इसके बाद उन्होंने इस सफर को आगे न बढ़ाने का निर्णय लेते हुए संसदीय राजनीति को सदैव के लिए अलविदा कह दिया. दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह के लिए बतौर सांसद यह आखिरी पारी थी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com