बीजेपी नेता और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान "बीजेपी भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए भगवान हनुमान से प्रेरणा लेती है" पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बीजेपी ने 2014 में अपनी ताकत खोज ली और तब से खोजती रही."
जयशंकर ने कहा, "जिस तरह से भगवान हनुमान ने अपनी ताकत का पता लगाया और फिर काम किया, उसी तरह हमने 2014 में अपनी ताकत का पता लगाया और तब से काम कर रहे." पार्टी कार्यकर्ताओं से वर्चुअली बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज भारत भगवान हनुमान की शक्ति की तरह अपनी क्षमता का एहसास कर रहा है. भाजपा पार्टी को भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था से लड़ने की प्रेरणा भगवान हनुमान से मिलती है.
उन्होंने आगे कहा, "हनुमान जी कुछ भी कर सकते हैं, सबके लिए करते हैं, लेकिन अपने लिए कुछ नहीं करते! भारतीय जनता पार्टी इसी से प्रेरणा लेती है!" पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज हम सभी अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं. मैं भारत माता की सेवा के लिए समर्पित प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को बधाई देता हूं.'
उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी, हमारे कार्यकर्ता लगातार हनुमान जी के मूल्यों और शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हैं." उन्होंने आगे कहा, "हनुमान जयंती के शुभ दिन, मैं सभी के लिए उनके आशीर्वाद की प्रार्थना करता हूं. आज, भारत बजरंग बली जैसी महान शक्तियों को महसूस कर रहा है, भारत समुद्र जैसी बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए और अधिक मजबूत होकर उभरा है."
6 अप्रैल को भाजपा का 44वां स्थापना दिवस है और पार्टी ने बूथ स्तर से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है.
बीजेपी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए पार्टी दफ्तरों पर उमड़ पड़े.
इन्हें भी पढ़ें:-
गांधी परिवार का कोई 1990 से आज तक नहीं बना PM या मंत्री : PM मोदी पर खरगे का पलटवार
भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए हनुमान जी की तरह दृढ़प्रतिज्ञ है BJP : स्थापना दिवस पर बोले PM मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं