विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2023

"50 लाख करोड़ का बजट 12 मिनट में पास हो गया" : विपक्ष ने साधा केंद्र पर निशाना

खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते हैं, विदेश में रहते हैं, चुनाव प्रचार में लगे रहते हैं. वे सिर्फ़ हरी झंडी दिखाने में व्यस्त हैं. केवल भाषण देते रहते हैं.  लेकिन भाषण से पेट नहीं भरता, लोगों को राशन दो.  

"50 लाख करोड़ का बजट 12 मिनट में पास  हो गया" : विपक्ष ने साधा केंद्र पर निशाना
खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते हैं, विदेश में रहते हैं, चुनाव प्रचार में लगे रहते हैं.
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे की नेतृत्व में गुरुवार को 13 विपक्षी पार्टियों ने तिरंगा मार्च निकाला. इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र के बारे में बहुत कहती है, पर उसके तहत चलती नहीं है. 50 लाख करोड़ का बजट 12 मिनट में पास किया गया. कहते हैं विपक्ष की रुचि नहीं. लेकिन जब कभी हम बोलने के लिए उठते थे तो वह बोलने नही देते थे.

उन्होंने कहा, " मुद्दा को डाइवर्ट करने के लिए 'राहुल गांधी माफी मांगों' का मुद्दा लेकर आए. पीएम खुद सदन में नहीं रहते हैं. इस दौरान दौरे पर रहते हैं. प्रचार में जाते हैं. हर जगह जाकर कोई फीता काटते हैं, तो कोई हर चीज का क्रेडिट लेते हैं."

राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि दो साल की सजा पर कितनी तेजी से उन्हें अयोग्य घोषित किया गया. लेकिन गुजरात के एक एमपी नारयण भाई को तीन साल की सजा मिली, फिर भी उनको अयोग्य घोषित नहीं किया गया. उन्हें 16 दिन का समय दिया गया. हम कानून के तहत लड़ेगे. यह लोकतंत्र नहीं है.

खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते हैं, विदेश में रहते हैं, चुनाव प्रचार में लगे रहते हैं. वे सिर्फ़ हरी झंडी दिखाने में व्यस्त हैं. केवल भाषण देते रहते हैं.  लेकिन भाषण से पेट नहीं भरता, लोगों को राशन दो.  

उन्होंने कहा, " हम न्याय के लिए लड़ रहे हैं. हम सब विपक्ष के नेता मिलकर मुद्दे उठाएं. 'अंधेर नगरी चौपट राजा' चल रहा है. हम जमीन पर ही बैठे हैं. मुद्दे देश को बचाना है. पीएम मोदी बोलते हैं तो उनको ग्राउंड लेवल पता नहीं होगा. एकता से एकजुट होकर हम काम करेंगे."

पीएम के वंशवाद वाले वार पर खरगे ने पलटवार करते हुए कहा, " क्या गांधी परिवार का कोई सदस्य 1990 से आजतक कोई पीएम या मंत्री बना ? जो देश के लिए लड़ता है, वो उसको बाहर करते हैं. गांधी परिवार देश को जोड़ने का काम करता है."

यह भी पढ़ें -

-- दिल्ली एयरपोर्ट 2022 में दुनिया का नौवां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा: एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल
-- बंगाल सरकार ने हनुमान जन्मोत्सव पर तीन जिलों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का लिया फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com