विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2024

मेरठ की सोसाइटी में गिरी लिफ्ट, 30 मिनट तक अंदर फंसा रहा परिवार

इस घटना में पीड़ित परिवार के लोगों को मामूली चोटे आई हैं. हालांकि, घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार के सदस्यों में डर बैठ गया है और सोसाइटी के अन्य परिवारों में इसका डर बन गया है. 

मेरठ की सोसाइटी में गिरी लिफ्ट, 30 मिनट तक अंदर फंसा रहा परिवार
प्रतीकात्मक तस्वीर

मेरठ की श्री धाम सोसाइटी में बुधवार रात एक लिफ्ट उस वक्त गिर गई जब एक परिवार उस लिफ्ट में ऊपर जा रहा था. इसके बाद भी परिवार 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा. बाद में लोकल इलेक्ट्रीशियन को बुला कर लिफ्ट का दरवाजा खुलवाकर बदहवास परिवार को रेस्क्यू किया गया.

इस घटना में पीड़ित परिवार के लोगों को मामूली चोटे आई हैं. हालांकि, घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार के सदस्यों में डर बैठ गया है और सोसाइटी के अन्य परिवारों में इसका डर बन गया है. 

बीती रात श्री धाम सोसाइटी में छठी मंजिल पर रहने वाले रोहित चौधरी अपने परिवार के साथ बाजार गए हुए थे, रात लगभग 10:30 बजे वापस आकर लिफ्ट से छठी मंजिल पर जाने लगे लेकिन दूसरी मंजिल पर पहुंचते ही लिफ्ट खराब हो गई और नीचे गिर गई.

घटना के वक्त इस लिफ्ट में रोहित चौधरी (39), उनकी वृद्ध मां (75), पत्नी शीतल (38) और दो बेटियां मौजूद थी. घटना की जानकारी मिलते ही सोसाइटी में कोहराम मच गया. 

इस वजह से लोगों ने आज मीटिंग बुलाकर लिफ्ट मेंटेनेंस करने वाली एजेंसी के खिलाफ एक्शन लेने पर विचार करेने का फैसला किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: