विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2023

बारापुला एलिवेटेड रोड के फेज-3 के निर्माण के लिए LG ने दूर की अंतिम बाधा, जमीन अधिग्रहण को मंजूरी 

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने देरी के लिए अधिकारियों को दोषी माना है. उपराज्‍यपाल ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित इंजीनियर को निलंबित किया जाए. साथ ही जो रिटायर हो चुके हैं, उनकी भूमिका की जांच करके जिम्मेदारी तय की जाए.

बारापुला एलिवेटेड रोड के फेज-3 के निर्माण के लिए LG ने दूर की अंतिम बाधा, जमीन अधिग्रहण को मंजूरी 
उपराज्यपाल ने देरी के लिए अधिकारियों को दोषी माना है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

दिल्ली में बारापुला एलिवेटेड रोड (Barapullah Elevated Road) के फेज-3 के निर्माण कार्य में अंतिम बाधा भी दूर हो गई है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG VK Saxena) ने अंतिम जमीन अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.  बारापुला एलिवेटेड रोड फेज-3 का 20 फीसदी निर्माण कार्य अभी बचा हुआ है. बारापुला एलिवेटेड रोड फेज-3 प्रोजेक्ट पूर्वी दिल्ली को सेंट्रल दिल्ली से जोड़ेगा. जमीन का अधिग्रहण नहीं होने के कारण इस प्रोजेक्‍ट में लगातार देरी हो रही थी और लागत में इजाफा हो रहा था. हालांकि अब इसके निर्माण कार्य को गति मिलने की उम्‍मीद है. 

बारापुला एलिवेटेड रोड के फेज-3 का निर्माण जमीन के दो हिस्‍सों का अधिग्रहण नहीं होने के चलते रुका हुआ था. दरअसल, दिल्‍ली के नंगली रजापुर गांव में 1169 मीटर और 709 मीटर के जमीन के दो हिस्‍से थे. इनका अधिग्रहण नहीं होने से प्रोजेक्‍ट रुक गया था. 

6 साल में 362 करोड़ रुपये बढ़ी लागत

यह प्रोजेक्‍ट दिसंबर 2017 में ही पूरा हो जाना चाहिए था. हालांकि 6 साल बीत जाने के बाद भी यह अभी तक पूरा नहीं हो सका है. इसके साथ ही जमीन अधिग्रहण में देरी के चलते इस प्रोजेक्ट की लागत में करीब 362 करोड़ रुपये का इजाफा हो चुका है. 

इंजीनियर को निलंबित करने के निर्देश 

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इसके लिए अधिकारियों को दोषी माना है. उपराज्‍यपाल ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित इंजीनियर को निलंबित किया जाए. साथ ही जो रिटायर हो चुके हैं, उनकी भूमिका की जांच करके जिम्मेदारी तय की जाए. उन्‍होंने कहा है कि मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री के संज्ञान में यह बात लाई जाए. 

ये भी पढ़ें :

* VIDEO: दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते NDMC ने पार्किंग शुल्क किया दोगुना
* दिल्‍ली: शकरपुर में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक की मौत, लोगों ने इमारत से कूदकर बचाई जान
* CBI ने दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल से मांगी सतेंद्र जैन के खिलाफ जांच करने की अनुमति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com