विज्ञापन

लेह हिंसा मामले में कांग्रेस के दो पार्षद और LBA सदस्य ने किया सरेंडर, पुलिस हिरासत में भेजे गए

Leh Ladakh violence: लेह हिंसा मामले में शनिवार को कांग्रेस के दो पार्षद और एलबीए मेंबर ने कोर्ट में सरेंडर किया है. जिसके बाद इन चारों को पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

लेह हिंसा मामले में कांग्रेस के दो पार्षद और LBA सदस्य ने किया सरेंडर, पुलिस हिरासत में भेजे गए
  • लेह में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के दो पार्षद समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
  • इन 4 लोगों में फुंटसोग स्टैनजिन त्सेपाग भी शामिल है, जो वायरल वीडियो में दिखा था.
  • 24 सितंबर को हुई हिंसा में 4 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई और करीब 90 लोग घायल हुए थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Leh Ladakh violence: बीते दिनों लेह में हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इस मामले में शुक्रवार को एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया गया था. अब शनिवार को पुलिस ने लेह हिंसा के मामले में कांग्रेस के दो पार्षद सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन चारों ने शुक्रवार को सरेंडर किया था. जिसके बाद अदालत से सभी को पुलिस हिरासत में भेजा गया. लद्दाख के डीजीपी डॉ. एसडी सिंह जामवाल ने NDTV से इन चारों के हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है.

वायरल वीडियो में दिख रहा कांग्रेस पार्षद भी हिरासत में 

सरेंडर के बाद पुलिस हिरासत में भेजे गए इन चार लोगों में एक वो शख्स है, जो लेह हिंसा की वायरल वीडियो में भी नजर आया था. उसका नाम फुंटसोग स्टैनजिन त्सेपाग है. दूसरा स्मानला दोरजे नोरबू है, जो वायरल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहता दिखा था कि वह भाजपा कार्यालय पर हमला करेगा. साथ ही LBA के उपाध्यक्ष रेगज़िन दोरजे और चेवांग दोरजे है.

हालांकि कांग्रेस ने वायरल वीडियो में दिख रहे फुंटसोग स्टैनजिन त्सेपाग को पार्टी का पार्षद नहीं बताया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स को कांग्रेस पार्षद बताने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी.  

Latest and Breaking News on NDTV

4 लोगों की मौत, 90 लोग हुए थे घायल

मालूम हो कि 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसा में चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, जबकि 90 अन्य घायल हो गए. हिंसा के बाद, लेह ज़िले में कर्फ्यू लगाया गया था. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ़ और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस को तैनात किया गया था .  

सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर भेजा गया जोधपुर जेल

अब यहां हुई हिंसा के मामले में पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नई जानकारियां सामने आ रही हैं. शुक्रवार को सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर देर रात उन्हें जोधपुर जेल शिफ्ट किया गया. अब हिंसा में मामले में जिन-जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, वो एक-एक कर सरेंडर कर रहे हैं. या फिर पुलिस उन लोगों को गिरफ्तार कर रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

भाजपा ने कांग्रेस को बताया था हिंसा का जिम्मेदार

उल्लेखनीय हो कि बुधवार को हुई हिंसा के बाद गुस्साई भीड़ ने लद्दाख में बीजेपी दफ्तर और लद्दाख हिल काउंसिल सचिवालय को भी जला दिया था. बीजेपी ने इस हिंसा के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया था और हिंसक भीड़ में शामिल कांग्रेस पार्षद त्सेपाग की तस्वीरें दिखाई थीं.
यह भी पढ़ें - लद्दाख हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता पर आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com