विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2024

शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होना बिहार में ‘माफिया राज’ का सबूत : तेजस्वी यादव

राजद नेता ने यह भी आरोप लगाया कि राजग शासित राज्यों उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से भी प्रश्नपत्र लीक की ऐसी ही घटनाएं सामने आ रही हैं. 

शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होना बिहार में ‘माफिया राज’ का सबूत : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने बिहार में पेपरलीक मामले को लेकर एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला.
पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होना इस बात का सबूत है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासन के तहत राज्य में ‘माफिया का राज' चल रहा है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई)-3 का कथित रूप से प्रश्न पत्र लीक होने के संबंध में झारखंड के हजारीबाग जिले में 270 से अधिक अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है.

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार में 17 महीने के ‘महागठबंधन' के शासन के दौरान लोगों ने राज्य में प्रश्न पत्र लीक होने की कोई घटना कभी नहीं सुनी थी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने टीआरई-1 और टीआरई-2 परीक्षाएं प्रश्नपत्र लीक की किसी भी घटना के बिना आयोजित कीं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने 70 दिन में दो लाख अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरियां दीं, लेकिन कोई प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ. अब राजग शासन में टीआरई-3 का प्रश्नपत्र लीक हो गया. यह माफिया राज के कारण है.''

राजद नेता ने यह भी आरोप लगाया कि राजग शासित राज्यों उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से भी प्रश्नपत्र लीक की ऐसी ही घटनाएं सामने आ रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com