विज्ञापन

दुबई में लैविश लाइफ, 7 दिन से फरार, लास्‍ट लोकेशन हरियाणा...अमृतपाल सिंह से जुड़ी 10 बड़ी बातें

अमृतपाल की पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की मंशा थी

नई दिल्‍ली:

भगोड़े खालिस्‍तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश पिछले 7 दिनों से जारी है. पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें अमृतपाल नजर आ रहा है, लेकिन अब तक उसकी गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है. अमृतपाल 19 मार्च को हरियाणा भाग गया था, यहां वह जिस बलजीत कौर के घर रुका उसको गिरफ़्तार कर पूछताछ की जा रही है. आइए आपको बताते हैं अमृतपाल सिंह से जुड़ी अब तक की लेटेस्‍ट अपडेट...

  1. अमृतपाल सिंह 18 तारीख़ को पंजाब पुलिस को हुलिया और गाड़ियां बदल चकमा देकर गांव की गलियों से हरियाणा 19 मार्च की सुबह पहुंचा. यहां वह रात को शाहबाद हरियाणा में रुका. बलजीत कौर पप्पलप्रीत को ढाई साल से जानती थी. बलजीत कौर को पता था कि अमृतपाल फ़रार है फिर भी उसने अमृतपाल को पनाह दी. हरियाणा के कुरुक्षेत्र शाहबाद क़स्बे का सीसीटीवी फ़ुटेज सामने आया है, जिसमें अमृतपाल काला छाता लेकर जाता नजर आ रहा है, जिसके पीछे कई राज्‍यों की पुलिस लगी हुई है.  
  2. अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस का कहना है कि उन्होंने अब तक 207 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें से सिर्फ़ 30 को गिरफ़्तार किया जाएगा. अन्‍य सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा. पुलिस अमृतपाल के कुछ साथियों को गिरफ्तार कर असम की जेल में भी भेज चुकी है. 
  3. एनडीटीवी ने रिक्शा चलाने वाले लखविंदर सिंह से बात की जिसके रिक्शे में बाइक के पंक्चर होने के बाद अमृतपाल और उसका सहयोगी पप्पलप्रीत बैठे थे. लखविंदर ने कहा कि हुलिया बदल लेने की वजह से वो अमृतपाल को नहीं पहचान पाया. लखविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने हाथ दिया कहा कि पंक्चर वाला कहां मिलेगा? मैं उनको बैठा कर पांच किलोमीटर दूर महतपुर ले गया. मैं उसे पहचान नहीं पाया उतरने के बाद उन्होंने मुझे 100 रुपये दिए. 
  4. पुलिस सूत्रों की मानें तो अमृतपाल ने पंजाब से हरियाणा तक पहुंचने में चार बार अपना हुलिया बदला. यही वजह रही कि वो पुलिस को चकमा दे गया. पंजाब पुलिस के मुताबिक़, अमृतपाल की आख़िरी लोकेशन हरियाणा ही पता चली है. 
  5. अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत कलसी ने 13 सालों में (2007-2020) थाईलैंड की 18 यात्राए की. थाइलैंड की इतनी यात्राओं के पीछे के कारणों की जांच की जरूरत है, कहीं वह वेश्यावृत्ति में लिप्त तो नहीं था. अमृतपाल जब सिख सिद्धांतों का पालन किए बिना दुबई में रह रहा था, तब वो लैविश लाइफ स्टाइल जी रहा था.
  6. अमृतपाल सिखों के ईसाई धर्म में धर्मांतरण और मिशनरियों द्वारा क्राउड फंडिंग का मुद्दा उठाता रहा है. उसने ईसा मसीह को नीचा दिखाने के लिए विवादित टिप्‍पणी भी की थी, जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था. अमृतपाल सिंह द्वारा इसी तरह के भड़काऊ भाषण हिंदू धर्म के खिलाफ भी दिए गए हैं. 
  7. सुधीर सूरी की हत्या में शामिल संदीप सिंह उर्फ सनी अमृतपाल का सहयोगी है, उसकी कार पर WPD का स्टीकर लगा था. आरोप है कि हत्या से चार दिन पहले अमृतपाल ने उसे हत्या के लिए उकसाया था.
  8. अमृतपाल को दीप सिद्धू की मौत से पहले पंजाब में कोई नहीं जानता था. इसी वजह से वो अपने अतीत के बारे में खुलकर बात नहीं करता था, क्योंकि इससे उनकी छवि को नुकसान हो सकता है. अमृतपाल अपने पिछले जीवन के बारे में बात नहीं करता है जहां वह गैर-अमृतधारी था और सिख धार्मिक सिद्धांतों का पालन नहीं करता था.
  9. अमृतपाल दुबई में ड्रग डीलर जसवंत सिंह रोडे से जुड़ा हुआ है, जिसका भाई पाकिस्तान से काम कर रहा है. भारत आने के बाद उसने और उसके संगठन ने एक धार्मिक कट्टरपंथी ग्रुप के रूप में काम करना शुरू कर दिया है, जो उनके पहले के व्यक्तित्व के बिल्कुल विपरीत है, जो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि उसे भारत में भारतीय हित के लिए विरोधी ताकतों द्वारा लगाया गया है.
  10. अमृतपाल के पास सिख रूढ़िवाद का अपना संस्करण है. उनके संस्करण का सिख धर्म के बारे में सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. अमृतपाल ड्रग माफिया रवेल सिंह द्वारा गिफ्ट में दी गई एक शानदार मर्सिडीज में घूम रहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: