भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने देश के महत्वाकांक्षी चंद्र मिशन चंद्रयान 3 द्वारा 70 किलोमीटर की दूरी से ली गई चंद्रमा की और तस्वीरें साझा की हैं. ये तस्वीरें बुधवार को ऐतिहासिक टचडाउन के दौरान लैंडर का मार्गदर्शन करने वाले कैमरे से ली गई थीं.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रमा की ताज़ा तस्वीरों के साथ मिशन अपडेट भी साझा किया, जिसमें कहा गया, "चंद्रयान 3 मिशन : मिशन तय समय पर है... सिस्टम की नियमित जांच हो रही है... सुचारु रूप से उड़ान जारी है... मिशन ऑपरेशन्स कॉम्प्लेक्स (MOX) ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ है..."
Chandrayaan-3 Mission:
— ISRO (@isro) August 22, 2023
The mission is on schedule.
Systems are undergoing regular checks.
Smooth sailing is continuing.
The Mission Operations Complex (MOX) is buzzed with energy & excitement!
The live telecast of the landing operations at MOX/ISTRAC begins at 17:20 Hrs. IST… pic.twitter.com/Ucfg9HAvrY
ISRO ने बताया, ये तस्वीरें शनिवार को लैंडर पोज़ीशन डिटेक्शन कैमरा (LPDC) द्वारा लगभग 70 किमी की ऊंचाई से ली गईं. ISRO ने कहा, कैमरा लैंडर मॉड्यूल को ऑनबोर्ड चंद्रमा संदर्भ मानचित्र के साथ मिलान कर उसकी स्थिति निर्धारित करने में मदद करता है.
इसमें कहा गया कि लैंडिंग ऑपरेशन का सीधा प्रसारण बुधवार शाम 5:20 बजे शुरू होगा.
ISRO ने सोमवार को चंद्रमा के सुदूर हिस्से की तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें उसके कुछ प्रमुख क्रेटर दिखाई दे रहे थे. उन तस्वीरों को विक्रम लैंडर को सुरक्षित लैंडिंग क्षेत्र ढूंढने में मदद करने के लिए नियुक्त कैमरे द्वारा लिया गया था.
लैंडर के बुधवार शाम 6:04 बजे चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र को छूने की उम्मीद है. सफल होने पर भारत - अमेरिका, रूस और चीन - के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा देश बन जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं