विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2013

मस्जिद के पीछे की जमीन मेरी : कादलपुर के सोहन लाल का दावा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के पूर्व सहायक निदेशक सोहन लाल का कहना है कि कादलपुर गांव में कई लोगों ने ग्राम सभा की जमीन पर गैर-कानूनी कब्जा कर रखा है। उनका यह भी दावा है कि मस्जिद के पीछे की जो जमीन है वह उनकी है।

सोहन लाल का कहना है कि मस्जिद के पीछे की जमीन उनकी है जिसका खसरा नंबर 330, 331 और 332 है।

उनका दावा है कि 28 जुलाई को गांव के कुछ मुस्लिम लोगों ने मिलकर इनके प्लॉट की दीवार तोड़ दी। सोहन लाल का दावा है कि यह लोग मस्जिद के पीछे से भी बाहर निकलने का रास्ता बनाना चाहते थे।

इस घटना के बाद सोहन लाल ने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत भी दर्ज करवाई है। मंगलवार को भी ये लोग डीएम कार्यालय में आए थे।

इसी के साथ सोहन लाल ने बताया कि गांव के कई 'दबंग किस्म' लोगों ने ग्राम सभा की काफी जमीन पर कब्जा कर रखा है। हालांकि, 27 जुलाई की घटना के बारे में वह कुछ नहीं जानते क्योंकि उस दिन यहां पर वह मौजूद नहीं थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दुर्गा शक्ति नागपाल, कादलपुर गांव, ग्रेटर नोएडा, सोहन लाल, मस्जिद विवाद, Durga Shakti Nagpal, Kadalpur Village, Greater Noida, Mosque Dispute, Sohan Lal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com