महमूद आब्दी (फाइल फोटो)
मुंबई:
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के वकील महमूद आब्दी ने अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने की शिकायत की है।
ओशिवारा पुलिस थाने में 26 को जुलाई को दी शिकायत में महमूद आब्दी ने लिखा है कि 26 जुलाई को 2 बजकर 17 मिनट पर उन्हें एक विदेशी नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खूद को रवि पुजारी बताया और कहा कि वो आस्ट्रेलिया से बोल रहा है। उसके बाद पुजारी ने पुछा कि ललित मोदी का बचाव क्यों कर रहे हो? आब्दी ने उसे जवाब में कहा कि वो तो सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। तब सामने वाले ने धमकी भरे लहजे में कहा कि मैं बंगलुरु में एक वकील की हत्या करवा चुका हूं। अगर तूमने खूद को ललित मोदी से अलग नही किया तो तुम्हारी भी खैर नहीं।
वकील ने पुलिस को आगे बताया, फोन करने वाले यह भी कहा कि उसके लड़के पहले ही उसके घर का पता लगा चुके हैं और परिवार वालों की भी पहचान कर चुके हैं। उसके बाद उसे एक फोन नंबर नोट करने को कहा, लेकिन तब मैं कार चला रहा था, इसलिए नंबर लिखने से मना कर दिया। तब उसने वह नंबर देने को कहा जिस पर वो ललित मोदी से बात कर सके।
इस बारे में पुलिस का कहना है कि उन्हें पत्र मिला है और वो उसकी सत्यता और गंभीरता की जांच कर रहे हैं।
ओशिवारा पुलिस थाने में 26 को जुलाई को दी शिकायत में महमूद आब्दी ने लिखा है कि 26 जुलाई को 2 बजकर 17 मिनट पर उन्हें एक विदेशी नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खूद को रवि पुजारी बताया और कहा कि वो आस्ट्रेलिया से बोल रहा है। उसके बाद पुजारी ने पुछा कि ललित मोदी का बचाव क्यों कर रहे हो? आब्दी ने उसे जवाब में कहा कि वो तो सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। तब सामने वाले ने धमकी भरे लहजे में कहा कि मैं बंगलुरु में एक वकील की हत्या करवा चुका हूं। अगर तूमने खूद को ललित मोदी से अलग नही किया तो तुम्हारी भी खैर नहीं।
वकील ने पुलिस को आगे बताया, फोन करने वाले यह भी कहा कि उसके लड़के पहले ही उसके घर का पता लगा चुके हैं और परिवार वालों की भी पहचान कर चुके हैं। उसके बाद उसे एक फोन नंबर नोट करने को कहा, लेकिन तब मैं कार चला रहा था, इसलिए नंबर लिखने से मना कर दिया। तब उसने वह नंबर देने को कहा जिस पर वो ललित मोदी से बात कर सके।
इस बारे में पुलिस का कहना है कि उन्हें पत्र मिला है और वो उसकी सत्यता और गंभीरता की जांच कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ललित मोदी, वकील महमूद आब्दी, अंडरवर्ल्ड से धमकी, ओशिवारा पुलिस थाना, डॉन रवि पुजारी, Lalit Modi, Mehmood Abdi, Underworld Don, Threat From Underworld, Don Ravi Pujari