विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2015

ललित मोदी की बढ़ी परेशानी, मनी लांड्रिंग के मामले में होगा वारंट जारी

ललित मोदी की बढ़ी परेशानी, मनी लांड्रिंग के मामले में होगा वारंट जारी
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ललित मोदी के ख़िलाफ़ ग़ैर-जमानती वारंट जारी करने के लिए मुंबई सेशन कोर्ट में अर्जी डाली है। अदालत 3 अगस्त को इस पर सुनवाई के बाद आदेश जारी करेगा। मोदी के ख़िलाफ़ मनी लांड्रिंग के मामले में वारंट जारी होगा।

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी इससे पहले दावा करते रहे हैं कि उन्हें कभी भी ईडी से कोई वारंट नहीं मिला। कोर्ट ने इससे पहले मनी लांड्रिंग में 3 जुलाई को नोटिस जारी कर पेश होने को कहा था। मोदी की ओर से ईडी को कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद दूसरी नोटिस में उन्हें 22 जुलाई तक पेश होने को कहा गया था।

इस बीच मोदी के वकील महमूद आब्दी ने अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने की शिकायत की है। ओशिवरा पुलिस थाने में 26 को जुलाई को दिए पत्र में मेहमूद आब्दी ने लिखा है कि 26 जुलाई को उन्हें एक विदेशी नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने ख़ुद को रवी पुजारी गैंग का बताया था।

दूसरी ओर ललित मोदी ने ट्विट कर अपने वकील तो मिल रही धमकियों को क्रिकेट को राजनीति का हिस्सा बताया है। ललित मोदी पर 470 करोड़ की हेराफ़ेरी का आरोप है। मोदी के बीसीसीआई में आईपीएल चेयरमैन रहते घपले का आरोप है, जिस पर बोर्ड ने 2010 में मोदी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज़ करवाई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ललित मोदी, बढ़ी परेशानी, मनी लांड्रिंग, वारंट, प्रवर्तन निदेशालय, कोर्ट, Lalit Modi, Enhanced Trouble, Money Laundering, Warrant, ED, Court