लंदन:
समस्याओं से घिरे और घोटालों के आरोपी आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने अपने विरोधियों के खिलाफ 'युद्ध' की घोषणा करते हुए सनसनीखेज खुलासों की चेतावनी दी और कहा कि 'अब चीजों को बाहर लाने की उनकी बारी है।'
पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों का नाम लेते हुए मोदी ने अपने कई ट्वीट में दावे किए कि खुलासे 'बम का गोला' साबित होंगे और इसके लपेटे में 'पूर्ववर्ती पीएमओ' भी आएगा। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि अब तथ्यों को सामने रखने का वक्त आ गया है। वह यह सब खुलासा मंगलवार को एक पत्रकार से बातचीत में करेंगे...
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस पार्टी को इस संवाददाता सम्मेलन को देखना चाहिए। और पिछले कुछ वर्षों में हंगामा करने वालों को भी यह देखना चाहिए।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'दूसरे खूबसूरत जगह के लिए दूसरे विमान पर सवार होने से पहले यह युद्ध है। मैं युद्ध जीतने के लिए एक लड़ाई हारने को चुना है।' सुषमा स्वराज के इस्तीफे के लिए विपक्ष की मांग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'गलत लोगों के इस्तीफे की मांग की जा रही है। मैं आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि तूफान आने वाला है। कई और इस्तीफे भी आएंगे।'
उन्होंने कहा, 'अब अंतत: मेरी बारी है कि हर चीज का खुलासा करूं। कई बम के गोले हैं। खुद को देखिए, फिर आकलन कीजिए।' उन्होंने ब्रिटेन की सरकार को भी खुलासों पर गौर करने को कहा 'क्योंकि कई सवाल हैं जिनके बारे में उन्हें मीडिया को जवाब देना होगा।' उन्होंने 'सरकारों के बीच हुए गुप्त ई-मेल का खुलासा करने, अदालतों में झूठ बोलने का' खुलासा करने की भी चेतावनी दी।
पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों का नाम लेते हुए मोदी ने अपने कई ट्वीट में दावे किए कि खुलासे 'बम का गोला' साबित होंगे और इसके लपेटे में 'पूर्ववर्ती पीएमओ' भी आएगा। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि अब तथ्यों को सामने रखने का वक्त आ गया है। वह यह सब खुलासा मंगलवार को एक पत्रकार से बातचीत में करेंगे...
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस पार्टी को इस संवाददाता सम्मेलन को देखना चाहिए। और पिछले कुछ वर्षों में हंगामा करने वालों को भी यह देखना चाहिए।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'दूसरे खूबसूरत जगह के लिए दूसरे विमान पर सवार होने से पहले यह युद्ध है। मैं युद्ध जीतने के लिए एक लड़ाई हारने को चुना है।' सुषमा स्वराज के इस्तीफे के लिए विपक्ष की मांग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'गलत लोगों के इस्तीफे की मांग की जा रही है। मैं आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि तूफान आने वाला है। कई और इस्तीफे भी आएंगे।'
उन्होंने कहा, 'अब अंतत: मेरी बारी है कि हर चीज का खुलासा करूं। कई बम के गोले हैं। खुद को देखिए, फिर आकलन कीजिए।' उन्होंने ब्रिटेन की सरकार को भी खुलासों पर गौर करने को कहा 'क्योंकि कई सवाल हैं जिनके बारे में उन्हें मीडिया को जवाब देना होगा।' उन्होंने 'सरकारों के बीच हुए गुप्त ई-मेल का खुलासा करने, अदालतों में झूठ बोलने का' खुलासा करने की भी चेतावनी दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं