विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2015

मनी लॉड्रिंग केस में ललित मोदी को ईडी ने भेजा समन, तीन हफ्तों में पेश होने को कहा

मनी लॉड्रिंग केस में ललित मोदी को ईडी ने भेजा समन, तीन हफ्तों में पेश होने को कहा
फाइल फोटो
मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को यहां उनके खिलाफ मनी लॉड्रिंग के कथित मामले में समन जारी किया है।

ईडी के एक सूत्र ने बताया, 'एक सुनवाई के दौरान मोदी के वकील हमारे सामने पेश हुए, उनके जरिए पिछले हफ्ते उन्हें समन किया गया।' सूत्र के मुताबिक मोदी से तीन हफ्तों के अंदर पेश होने के लिए कहा गया है।

इससे पहले पिछले हफ्ते एजेंसी ने पूर्व बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन का बयान भी रिकॉर्ड किया था। मामला 2008 के वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप (डब्लूएसजी) और मल्टी स्क्रीन मीडिया (एमएसएम) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 425 करोड़ रूपये के टेलीविजन अधिकार सौदे का है।

बीसीसीआई ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत श्रीनिवासन के जरिए 2010 में चेन्नई में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जबकि दो साल बाद ईडी ने मामले में धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईडी, प्रवर्तन निदेशालय, ललित मोदी, आईपीएल, ED, Enforcement Directorate, Lalit Modi, IPL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com