
केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सदन में नहीं बोलने देने के आरोपों पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि वे सदन में गेस्ट आर्टिस्ट की तरह आते हैं और चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि जब वे सदन में रहेंगे तब न बोलेंगे. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा था कि लोकसभा में जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे बोलने नहीं दिया जाता. पता नहीं यह सदन कैसे चल रहा है. राहुल गांधी ने सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी गई है.
ललन सिंह ने क्या कहा
शनिवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर कहा कि वे अपनी यात्रा के दौरान एनडीए के नेताओं से मिलेंगे, उनसे चर्चा करेंगे. केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शनिवार की शाम पटना आने वाले हैं. वे इस दौरे के क्रम में गोपालगंज में एक रैली को भी संबोधित करेंगे. चारा घोटाले के दोषियों से गबन की राशि वसूले जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के खजाने को निकालकर अपने पेट में हजम कर लिया गया तो बिहार सरकार को हक है कि वह अपने पैसे वसूलने का प्रयास करे। इस मामले में लोगों को सजा तक हो गई है. वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में लालू यादव के धरने पर बैठने को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि वक्फ बिल पर चर्चा लोकसभा या राज्यसभा में होगी. राजद के अध्यक्ष लालू यादव तो किसी सदन के सदस्य ही नहीं हैं, वहां वह बहस नहीं कर सकते.
केंद्र सरकार जिद्दी है, जो ठान लिया...
वक्फ संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने शनिवार को केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिद्दी है, जो ठान लेती है बस उसे किसी भी कीमत में उसे पूरा करना होता है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार में संवेदना नाम की चीज नहीं है. खासतौर पर जब मुसलमानों का मामला आता है, तो यह सरकार पूरी ताकत लगा देती है. सरकार कह रही है कि वह वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के हित में ला रही है, लेकिन मुसलमानों को विश्वास में लिए बिना कैसे इस बिल को पास किया जा सकता है? यह सरकार बहुत जिद्दी है. एक बार जो ठान लेती है, उसे बस पूरा करती है.
इफ्तार पार्टी के जवाब में दिल्ली सरकार ने नवरात्र में फलाहार पार्टी आयोजित करने का फैसला किया है. इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि सभी की अपनी-अपनी सोच होती है लेकिन, किसी पर इसे थोपना नहीं चाहिए. हर व्यक्ति को अधिकार है कि वह अपने हिसाब से त्योहार मनाए लेकिन, दूसरे धर्म के लोगों पर इसे नहीं थोपना चाहिए और यही हमारे देश की परंपरा और संस्कार है. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य और वरिष्ठ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता में कहा कि पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था दयनीय है और राज्य को बांग्लादेश से सबक लेने की जरूरत है. उनके इस बयान पर भी हंगामा मचा है. मिथुन की टिप्पणी को कांग्रेस सांसद ने राजनेता का नहीं, बल्कि फिल्मस्टार का बयान बताया. उन्होंने कहा कि उनकी बातों में कोई सच्चाई नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं