Lakhimpur Kheri violence : केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने इन आरोपों का खंडन किया है कि वे लखीमपुर खीरी में कारों के उस काफिले में थे जो रविवार को कथित तौर पर किसानों पर चढ़ गई थी. लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. आशीष मिश्रा ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, 'जो कार्यक्रम हो रहा था वह पिछले करीब 35 वर्ष से आयोजित हो रहा है. हमारी एक परंपरा है कि हमारे जो मेहमान होते हैं, हम उनके लिए दो-तीन वाहन भेजते हैं.महिंद्रा थार (Mahindra Thar)मेरा वाहन था, हमारे एककार्यकर्ता के पास टोयोटा फार्च्यूनर थी और वहां एक छोटी कार भी थी. '
उन्होंने कहा, 'मैं कार में नहीं था. मैं तो बनवीरपुर गांव के अपने पैतृक घर में था जहां एक कुश्ती मुकाबला का आयोजन किया गया था. मैं वहां पर सुबह से इस मुकाबले के खत्म होने तक मौजूद था. 'आशीष ने कहा, 'यह सच नहीं है कि फार्च्यूनर ने किसानों को कुचला. सच्चाई है कि हमारे कार्यकर्ता उप मुख्यमंत्री को रिसीव करने गए थे. Thar SUV सामने थी जिस पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया गया. ड्राइवर हरिओम इसमें घायल हुआ था या हो सकता है कि हमले में उसकी मौत भी हो गई हो. हमले में कार ने अपना संतुलन खो दिया और पलट गई. इस तरह किसान कहे जाने वाले ये दो लोग घायल हुए होंगे. '
उन्होंने कहा, 'जो लोग ऐसी चीजें करते हैं, उन्हें किसान नहीं कहा जा सकता. भारत के किसान इतने हृदयहीन और क्रूर नहीं है. कुसूर उन लोगों का है जो किसानों के संगठन की अगुवाई कर रहे है. यह लोकतंत्र है, यहां पर हर किसी को अपनी बात रखने और झंडा लहराने का हक है लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से.हिंसा उस समय भड़की जब विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक ग्रुप ने केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा और यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को रोकने की कोशिश की. प्रदर्शनकारी किसान, केंद्रीय मंत्री मिश्रा के हाल के एक भाषण से बेहद नाराज थे.गौरतलब है कि यूपी पुलिस ने लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यूपी पुलिस ने धारा 302, 120बी और अन्य धाराओं में यह केस दर्ज किया है.लखीमपुर हिंसा में रविवार को 4 किसानों सहित 8 मौत हुई थी. वहीं मंत्री की ओर से भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
- - ये भी पढ़ें - -
* कोरोना से मौत होने पर परिवार को 50 हजार का मुआवजा, केंद्र की योजना पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर
* यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा- किसानों का भेष धरकर आंदोलन करने वाले कामयाब नहीं होंगे
* यूपी में मंत्रियों के दौरे के दौरान हिंसा में मारे गए 8 लोगों में से 4 किसान: प्रमुख 10 बातें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं