कांग्रेस (Congress) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री के वी थॉमस (KV Thomas) को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बृहस्पतिवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया. केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख के. सुधाकरन (KPCC chief K Sudhakaran) ने कहा कि थॉमस को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की सहमति से पार्टी से निष्कासित किया गया है. पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि सुधाकरन ने इस संबंध में घोषणा राजस्थान के उदयपुर में की, जहां कांग्रेस का तीन दिवसीय ‘चिंतन शिविर' (Congress Chintan Shivir) आज से शुरू हो रहा है.
गौरतलब है कि थॉमस ने कोच्चि में उपचुनाव के संबंध में आयोजित एक बैठक में माकपा नेता एवं केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ मंच साझा किया था, जिसके कुछ घंटों के बाद कांग्रेस ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है.
उदयपुर से 'उदित' होगा देश की 'उम्मीदों का सूर्य' : कांग्रेस के चिंतन शिविर पर बोले रणदीप सुरजेवाला
हालांकि, थामस ने दोहराया था कि वह कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे. कोच्चि में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, "मैं हमेशा एक कांग्रेसी हूं, मैं न कांग्रेस छोड़ूंगा और न ही किसी अन्य पार्टी में शामिल होऊंगा. मैं एक कांग्रेसी के तौर पर एलडीएफ के चुनाव प्रचार में भी हिस्सा ले रहा हूं.
उन्होंने इससे पहले अप्रैल में थॉमस ने माकपा की ओर से आयोजित एक संगोष्ठी में भाग लिया था, जो पार्टी के एक फरमान की अवहेलना थी.
उदयपुर में चिंतन शिविर के लिए ट्रेन से निकले राहुल गांधी, कांग्रेस की जमीन से जुड़ने की कोशिश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं