दिल्ली-UP बॉर्डर पर मजदूरों का हुजूम देख सरकार पर बिफरे कुमार विश्वास, कहा- खून जला-जलाकर कमाया हुआ पैसा इन्हें दो और जरूरत के वक्त...
UP-दिल्ली बॉर्डर पर मजदूरों का हुजूम देख बिफरे कुमार विश्वास, बोले- इन सरकारों से छाती पिटवाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रोजट करा लो...
उत्तर-प्रदेश-दिल्ली के बॉर्डर से सटे गाजीपुर (Gazipur) में रविवार सुबह सैकड़ों की संख्या में मजदूर एकत्र हुए. इस मामले में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने सरकारों पर निशाना साधा है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने पर विश्वास ने ट्वीट में कहा, "2 महीने पहले भी यही दृश्य, 2 महीने बाद भी? और इन सारी सरकारों से अपने कर्मों पर छाती पिटवाने वाली प्रेस-कॉन्फ़्रेंस रोज़ करा लो TV पर. पता नहीं क्या दुर्भाग्य है देश का जो ख़ून जला-जलाकर कमाया हुआ पैसा इन्हें दो और ज़रूरत के वक़्त रो-रोकर तमाशा देखो!"
उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के लिए मजदूरों को हुजूम आज गाजीपुर में एकत्र हुआ. हालांकि, यूपी पुलिस (UP Police) ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद मजदूरों से सड़क जाम करके हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि बाद में बॉर्डर को खाली करा दिया गया. मजदूरों को स्क्रीनिंग सेंटर ले जाया गया. जांच के बाद उन्हें बस या ट्रेन के जरिए घर भेजा जाएगा.
2महीने पहले भी यही दृश्य, 2महीने बाद भी? और इन सारी सरकारों से अपने कर्मों पर छाती पिटवाने वाली प्रेस-कॉन्फ़्रेंस रोज़ करा लो TV पर😡
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 17, 2020
पता नहीं क्या दुर्भाग्य है देश का जो ख़ून जला-जलाकर कमाया हुआ पैसा इन्हें दो और ज़रूरत के वक़्त रो-रोकर तमाशा देखो ! कुछ बोलो तो इनके पालतू झेलो👎 https://t.co/jI6FQ2CIid
उत्तर प्रदेश के औरेया (Auraiya Road Accident) में बीते शनिवार हुए सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी. 15 से ज्यादा लोग इस दुर्घटना में घायल हुए थे. हादसे के फौरन बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे कि कोई भी व्यक्ति सड़क मार्ग से पैदल, साइकिल, बाइक, ट्रक या अन्य साधन से न जाए. UP के कई जिलों में पुलिस व प्रशासन ने सख्ती भी बढ़ाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं