केरल की औद्योगिक राजधानी कोच्चि के कुछ हिस्सों के ऊपर शनिवार तड़के धुंआ छा गया. दो दिन पहले ब्रह्मपुरम अपशिष्ट शोधन संयंत्र में लगी भीषण आग लग गई थी, जिसे अभी तक बुझाया नहीं जा सका है. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी. तटीय शहर में वायु गुणवत्ता की स्थिति बिगड़ने के बाद कोच्चि निगम के अधिकारियों ने आग बुझाने के लिए भारतीय नौसेना की मदद लेने का फैसला किया. एक रक्षा प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा कि नौसेना स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है.
रक्षा प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय नौसेना केरल सरकार के साथ ब्रह्मपुरम अपशिष्ट उपचार संयंत्र में भीषण आग बुझाने के अग्निशमन प्रयासों में शामिल हो गई है. अपने कुशल कर्मियों और विशेष उपकरणों के साथ दक्षिण नौसेना कमान मुख्यालय स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है.''
Consequent to assistance sought by Dist authorities over massive fire at Brahamapuram wasteplant #Kochi, #SouthernNavalCommand has pressed into action naval #firefighting services.Aerial survey undertaken to assess extent of fire 03 Mar 23.Joint effort with Dist Admin in progress pic.twitter.com/aMFCnzvCtV
— Southern Naval Command (@IN_HQSNC) March 4, 2023
इस बीच, एर्णाकुलम जिला प्रशासन ने कहा कि प्लास्टिक कचरे में लगी आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा. एर्णाकुलम जिलाधिकारी डॉ. रेणु राज ने कहा कि अगर नागरिक प्रशासन आज स्थिति का प्रबंधन करने में विफल रहता है तो आग बुझाने के लिए वायुसेना की मदद ली जाएगी.
अधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से इस संबंध में वायुसेना के साथ चर्चा की है.
कोच्चि निवासी रंजीत तंपी ने कहा कि जहरीला धुआं शहर और उसके आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है.
जिला कलेक्टर ने एक वीडियो संदेश में कहा कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं और कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
बृहस्पतिवार को संयंत्र में रखे कचरे में आग लग गई. अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं हर साल अत्यधिक गर्मी के कारण इसी समय होती हैं.
ये भी पढ़ें :
* "PM मोदी स्वप्न देख सकते हैं" : केरल में भाजपा के सत्ता में आने संबंधी दावे पर विपक्षी दल
* केरल का करोड़पति लॉटरी एजेंट, अब दूसरों को भी बना रहा है करोड़पति, ज़िंदगी ऐश से काट रहा है
* केरल के CM के आवास तक आयोजित युवा कांग्रेस का मार्च हुआ हिंसक, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं