विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2025

कोच्चिः स्कूल में लड़की पर फेंका खुजली वाला पाउडर, 6 छात्र और 2 टीचरों पर केस

स्कूल में एक छात्रा पर खुजली वाला पाउडर फेंकने के मामले में अब बड़ी कार्रवाई हुई है. मामले में 6 छात्र और दो टीचरों पर केस दर्ज किया गया है.

कोच्चिः स्कूल में लड़की पर फेंका खुजली वाला पाउडर, 6 छात्र और 2 टीचरों पर केस
प्रतीकात्मक तस्वीर.

पिछले महीने एक छात्रा पर खुजली वाला पाउडर फेंके जाने की कथित घटना के सिलसिले में कोच्चि के एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छह विद्यार्थियों और दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. इन्फोपार्क थाने के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि शनिवार को लड़की की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया जिसने आरोप लगाया है कि फरवरी के पहले सप्ताह में उस पर खुजली वाला पाउडर फेंका गया था.

पुलिस ने बताया कि शिक्षकों पर भारतीय न्याय संहिता के संबंधित प्रावधान लगाये गये हैं जबकि विद्यार्थियों को किशोर न्याय अधिनियम के तहत आरोपित किया गया है. यह घटना तब सामने आई जब लड़की और उसकी मां ने एक टीवी चैनल पर इस बारे में बात की.

इस घटना को याद करते हुए लड़की ने बताया कि वह परीक्षा के बाद डेस्क पर सिर टिकाकर बैठी थी, तभी कुछ छात्रों ने कथित तौर पर खुजली वाला पाउडर इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया, जिसमें से कुछ हिस्सा उसके ऊपर भी गिर गया. उसने बताया कि वह उसे धोने शौचालय गयी, लेकिन पाउडर उसके निजी अंगों में चला गया, जिससे उसे काफी परेशानी हुई.

परीक्षा की तैयारी ढंग से नहीं कर सकी छात्रा

लड़की ने दावा किया कि अगले दिनों में उसकी हालत और खराब हो गई तथा वह जो दवा ले रही थी, उसके कारण वह स्कूल नहीं जा पा रही थी एवं अपनी आगामी एसएसएलसी (दसवीं की) परीक्षाओं की ठीक से तैयारी भी नहीं कर पा रही थी. उसकी मां ने भी अपनी बेटी की पीड़ा बताई और आरोप लगाया कि स्कूल ने शुरू में उसे अपर्याप्त उपस्थिति के कारण एसएसएलसी परीक्षा में बैठने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था.

शिक्षकों पर समय से मदद नहीं करने का आरोप

हालांकि, सामान्य शिक्षा विभाग के हस्तक्षेप के बाद स्कूल ने कथित तौर पर लड़की को परीक्षा देने की अनुमति दे दी है. लड़की की मां ने इस घटना में शामिल विद्यार्थियों तथा समय से सहायता पहुंचाने में कथित रूप से विफल हुए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने कहा कि वह मामले में वह बड़ी सावधानी के साथ काम कर रही है क्योंकि विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com