महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को लेकर अपनी रणनीति बदलते प्रतीत हो रहे हैं. शिंदे ने हाल में शिवसेना (Shiv Sena) के बागी नेताओं की आलोचना करने के लिए आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, ''उन्हें अपनी उम्र मालूम होनी चाहिए और उन्हें उसी के अनुसार बोलना चाहिए.'' आदित्य के शिंदे को धोखेबाज कहने पर उन्होंने यह बात कही है.
महा विकास आघाड़ी (MVA) की पूर्ववर्ती सरकार के खिलाफ बगावत करने वालों को ''धोखेबाज'' और ''पीठ में छुरा घोंपने'' वाला कहने वाले आदित्य और उनके पिता उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिंदे तीखी टिप्पणी करने से हमेशा बचते नज़र आए हैं.
हालांकि, सोमवार की रात में एक मराठी समाचार चैनल से बात करते हुए, शिंदे ने आदित्य पर निशाना साधा.
शिंदे से जब बागी विधायकों को आदित्य ठाकरे द्वारा ‘‘धोखेबाज'' कहे जाने के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ''उन्हें अपनी उम्र मालूम होनी चाहिए और उन्हें उसी के अनुसार बोलना चाहिए. आज हम जो कुछ भी हैं, वह स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे और उनके विचारों की वजह से हैं. लेकिन वह (आदित्य) और अन्य लोग सत्ता के लिए बालासाहेब के विचारों से दूर हो गए है, जिसने हमें (विद्रोह करने का) यह कड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर किया.''
महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर हंगामा, शिवसेना के दोनों गुटों में धक्का-मुक्की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं