Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक बढ़ी, जानिए आज क्या हैं रेट्स

Gold-Silver Price Today : सोमवार को 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम ग्राम सोना (Gold) सस्ता होकर 50,658 रुपये का हो गया है, जबकि 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी (Silver) आज 55,076 रुपये की हो गई है. चांदी 376 रुपये महंगी हुई है.

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक बढ़ी, जानिए आज क्या हैं रेट्स

सोने के दामों में आज गिरावट देखने को मिली है.

नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Today: सोना खरीदने वालों के लिए आज राहत भरी खबर है. क्योंकि सोने सोना सस्ता हुआ है, लेकिन चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम ग्राम सोना सस्ता होकर 50,658 रुपये का हो गया है, जबकि 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी आज 55,076 रुपये की हो गई है. चांदी 376 रुपये महंगी हुई है. 

सेमावार को 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाला दस ग्राम सोना 219 रुपये सस्ता होकर 50, 658 रुपये का रहा. शुक्रवार को यह 50,877 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 376 रुपये महंगी हो गई और यह 55,076 रुपये में मिल रही है. शुक्रवार शाम को चांदी 54,700 रुपये पर बंद हुई थी.

आज कितना है सोने-चांदी का दाम?
आज 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 50, 456 रुपये में हो गया है. वहीं, 916 शुद्धता के सोने के दाम 46, 402 रुपये रहा, जबकि 750 प्योरिटी वाला सोना आज 37, 993 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम गोल्ड आज सस्ता होकर 29, 635 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. उधर, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत आज बढ़कर 55076 प्रति  प्रति किलो पहुंच गई.

सोने-चांदी के रेट में कितना बदलाव हुआ ?
सोने-चांदी के दामों में रोजाना बदलाव आता है. 999 प्योरिटी वाला सोना जहां आज 219 रुपये सस्ता हुआ वहीं, 995 प्योर सोना 217 रुपये सस्ता हो गया है. इसके अलावा, 916 शुद्धता वाले सोने के दाम आज 201 रुपये कम हो गए हैं. वहीं, 750 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 165 रुपये सस्ता मिल रहा है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत में 376 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

 ये भी पढ़ें: 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुणे में भारी बारिश के बाद पानी में डूबे वाहन, घरों में भरा पानी