G20 डेलिगेशन को लेकर पुरातत्व विभाग ने निर्णय लिया है कि 11 फरवरी को आगरा किला और 12 फरवरी को ताजमहल पूरे दिन बंद रहेंगे. आम जनता को 11 फरवरी को आगरा किला और 12 फरवरी को ताजमहल में प्रवेश नहीं मिलेगा. G20 डेलिगेशन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
आपको बता दें कि भारत इस साल ग्लोबल इवेंट जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. देश के 56 शहरों में 200 से अधिक बैठकें होनी हैं. उक्त शहरों के नाम भी तय कर लिए गए हैं. सूत्रों ने कहा कि डिजिटल ट्रांस्फॉर्मेशन, ग्रीन डेवलपमेंट और किसान, नौजवान व महिला सशक्तिकरण जी-20 कार्यक्रम के तीन थीम होंगे.
सूत्रों के अनुसार जी-20 की बैठकों के दौरान, "सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्षेत्रीय उत्सव होंगे. इन कार्यक्रमों के दौरान, स्वदेशी तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा, क्षेत्रीय स्नैक्स परोसे जाएंगे और ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) उपहार जी 20 कार्यक्रमों के दौरान मेहमानों को दिए जाएंगे."
यह भी पढ़ें-
तुर्की-सीरिया में भूकंप के बाद सर्दी का सितम : अब तक 7,800 मौत, हालात जान सिहर उठेंगे आप
"सदन को गुमराह..": PM पर आरोप लगाने पर राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस
दिल्ली में आज तेज हवा चलने की संभावना, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में हो सकती है बर्फबारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं