रामवृक्ष यादव की फाइल तस्वीर
मथुरा / लखनऊ:
मथुरा के जवाहर बाग में अवैध कब्जा हटाने को लेकर पिछले दिनों हुई भीषण हिंसा के मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव मारा जा चुका है। यूपी के डीजीपी ने इस बात की पुष्टि की है। डीजीपी ने कहा कि फोटो से रामवृक्ष यादव की पहचान की गई। उन्होंने कहा कि शायद सिलिंडर धमाके में जलने से रामवृक्ष की मौत हुई। डीजीपी ने कहा कि वह पूरी यूपी पुलिस का गुनहगार था और जवाहर बाग में जो भी हो रहा था वो उसके इशारे पर ही हो रहा था।
'आजाद भारत विधिक वैचारिक क्रांति सत्याग्रही' का नेता रामवृक्ष यादव अपने संप्रदाय के सदस्यों के साथ सरकारी जमीन पर कब्जा जमाया हुआ था। जमीन खाली कराने पहुंची पुलिस एवं इस संप्रदाय के सदस्यों के बीच हुई झड़प में दो पुलिस अफसरों - सिटी एसपी मुकुल द्विवेदी और थाना प्रभारी संतोष यादव सहित कुल 24 लोगों की मौत हो गई थी।
पुलिस ने इलाके से बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया और 320 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक मारे गए लोगों में से 11 की सिलेंडर विस्फोट के चलते झुलसकर मौत हुई थी। अतिक्रमणकारियों ने मौके से हटने से पहले उन झोपड़ियों को आग लगा दी, जहां बम, विस्फोटक और गैस सिलेंडर रखे हुए थे।
मथुरा में हुई हिंसा के मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। पुलिस को शक है कि जवाहर बाग़ के किसी इलाक़े में कहीं कोई बारूदी सुरंग या विस्फोटक न हो। 280 एकड़ इलाक़े में पुलिस का तलाशी अभियान जारी है। बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक एक्सपर्ट जवाहर बाग़ में हैं। वहां किसी को जाने की इजाज़त नहीं है।
'आजाद भारत विधिक वैचारिक क्रांति सत्याग्रही' का नेता रामवृक्ष यादव अपने संप्रदाय के सदस्यों के साथ सरकारी जमीन पर कब्जा जमाया हुआ था। जमीन खाली कराने पहुंची पुलिस एवं इस संप्रदाय के सदस्यों के बीच हुई झड़प में दो पुलिस अफसरों - सिटी एसपी मुकुल द्विवेदी और थाना प्रभारी संतोष यादव सहित कुल 24 लोगों की मौत हो गई थी।
पुलिस ने इलाके से बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया और 320 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक मारे गए लोगों में से 11 की सिलेंडर विस्फोट के चलते झुलसकर मौत हुई थी। अतिक्रमणकारियों ने मौके से हटने से पहले उन झोपड़ियों को आग लगा दी, जहां बम, विस्फोटक और गैस सिलेंडर रखे हुए थे।
मथुरा में हुई हिंसा के मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। पुलिस को शक है कि जवाहर बाग़ के किसी इलाक़े में कहीं कोई बारूदी सुरंग या विस्फोटक न हो। 280 एकड़ इलाक़े में पुलिस का तलाशी अभियान जारी है। बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक एक्सपर्ट जवाहर बाग़ में हैं। वहां किसी को जाने की इजाज़त नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मथुरा हिंसा, मथुरा झड़प, जवाहर बाग, रामवृक्ष यादव, यूपी पुलिस, Mathura Violence, Mathura Clashes, Jawahar Bagh, UP Police, Ram Vriksh Yadav