विज्ञापन
This Article is From May 10, 2023

ट्रैफिक कैमरे की तस्वीरों में पति को दूसरी महिला के साथ देखा, पत्नी ने पुलिस में की शिकायत

महिला ने यहां करमना थाने में दी शिकायत में पति पर मारपीट का आरोप लगाया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.

ट्रैफिक कैमरे की तस्वीरों में पति को दूसरी महिला के साथ देखा, पत्नी ने पुलिस में की शिकायत
प्रतीकात्मक फोटो.
तिरुवनंतपुरम:

केरल में राजधानी की सड़कों पर लगाए गए ‘विवादास्पद' सीसीटीवी न केवल राज्य सरकार के लिए सिरदर्द बने हुए हैं, बल्कि ये उस व्यक्ति के लिए भी परेशानी का सबब बन गये, जिसने अपनी महिला मित्र के साथ बिना हेलमेट पहने स्कूटर पर यात्रा की थी.

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भेजे गए चालान के साथ संलग्न तस्वीर में पति के साथ उसकी महिला मित्र को देखकर पत्नी भड़क गई. दोनों के बीच इतनी कहासुनी हुई कि बात थाने तक जा पहुंची. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

इडुक्की के रहने वाले इस व्यक्ति ने 25 अप्रैल को बिना हेलमेट पहने शहर की सड़कों पर अपनी महिला मित्र के साथ स्कूटर की सवारी की थी. चूंकि, स्कूटी का रजिस्ट्रेशन महिला के नाम से था, ऐसे में पति के यातायात उल्लंघन के चालान से संबंधित विवरण उसके मोबाइल फोन पर भेजा गया. पत्नी ने ‘सचित्र' संदेश मिलने पर पति से सवाल किया कि तस्वीर में पीछे बैठी महिला कौन है.

यहां की एक कपड़े की दुकान में काम करने वाले 32 वर्षीय व्यक्ति ने दावा किया कि उसका उस महिला से कोई संबंध नहीं है. उसने उसे सिर्फ स्कूटर पर ‘लिफ्ट' दी थी. हालांकि, पत्नी ने इस बात का भरोसा नहीं किया और दंपती के बीच बहस हो गई.

महिला ने यहां करमना थाने में दी शिकायत में पति पर मारपीट का आरोप लगाया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.

उल्लेखनीय है कि सड़क सुरक्षा परियोजना ‘सुरक्षित केरल' के तहत राज्य की सड़कों पर कैमरे लगाने को लेकर राजनीतिक विवाद जारी है. विपक्षी दल कांग्रेस ने कैमरे लगाने से जुड़े ठेकों को लेकर राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:-

ओडिशा: चावल नहीं बनाने पर पत्नी को मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में

मुरैना : लेपा गांव हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़, दो लोगों के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com